
रायपुर स्टेडियम में Virat Kohli से मिलना फैन को पड़ा महंगा, सिक्योरिटी ने खींचकर निकाला, युवक पर FIR दर्ज(photo-patrika)
India-South Africa ODI: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबले के दौरान एक युवक का जुनून उसे सीधे पुलिस थाने तक ले गया। मैच के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसे एक फैन ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास पहुंचकर उनके पैर छुए। इस घटना के बाद स्टेडियम में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने युवक चंदप्रकाश बंजारे के खिलाफ दफा 151 के तहत मामला दर्ज किया है।
यह घटना बुधवार को रायपुर के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए वनडे मैच के दौरान हुई। जानकारी के अनुसार चंदप्रकाश दर्शक दीर्घा में बैठा था। मैच के बीच अचानक वह सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देते हुए नीचे आया और मैदान में कूद गया। युवक सीधे विराट कोहली की ओर दौड़ा और पहुंचते ही उनके पैर छूने लगा। यह सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि सुरक्षाकर्मी कुछ पल के लिए संभल नहीं पाए।
जैसे ही सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति पर नियंत्रण किया, उन्होंने युवक को पकड़ लिया। उसे घसीटते हुए मैदान से बाहर ले जाया गया। मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने भीड़ को शांत किया। फैन की यह हरकत न केवल सुरक्षा मानकों का उल्लंघन थी, बल्कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा मानी जाती है।
घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने चंदप्रकाश बंजारे के खिलाफ धारा 151 (शांति भंग की आशंका) का मामला दर्ज किया है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह विराट कोहली का बड़ा प्रशंसक है, और उनसे मिलने की इच्छा में वह खुद पर काबू नहीं रख सका।
हालांकि इस घटना से मैदान में हलचल जरूर मच गई, लेकिन कुछ ही मिनटों में खेल दोबारा सामान्य रूप से शुरू हो गया। सुरक्षा एजेंसियों ने बाद में स्टेडियम में तैनात टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
Published on:
05 Dec 2025 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
