Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नशेड़ी शिक्षकों के लिए बड़ी खबर! नशे में स्कूल आए तो हाथ से जाएगी नौकरी, शिक्षा मंत्री का नया आदेश

CG News: मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री यादव ने कहा, एक ओर सरकार शिक्षकों के वेतन और सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रही है।

शिक्षा मंत्री बोले- अनुशासनहीनता नहीं बर्खास्त (Photo source- Patrika)
शिक्षा मंत्री बोले- अनुशासनहीनता नहीं बर्खास्त (Photo source- Patrika)

CG News: राज्य सरकार शराब पीकर स्कूल जाने वाले शिक्षकों पर कड़ाई करने जा रही है। शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों की नौकरी से निकलने जैसे सख्त कदम उठाएगी। इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर ऐसे शिक्षकों पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।

CG News: केस दर्ज फिर जांच के बाद बर्खास्त

स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने इस बात के संकेत दिए हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री यादव ने कहा, एक ओर सरकार शिक्षकों के वेतन और सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रही है। वहीं दूसरी ओर शिक्षकों में अनुशासन बनाए रखना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों की प्रदेशभर से लगातार शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया ऐसे शिक्षक बर्दाश्त नहीं होंगे। इन पर केस दर्ज कराकर और जांच के बाद बर्खास्त भी किया जाएगा।

कई पर गिरी है गाज

CG News: नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही शिक्षकों को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आती रही है। शराब पीकर स्कूल आने वाले या फिर स्कूल में शराब पीने वाले शिक्षकों के कई वीडियो लगातार सोशल मीडिया में वायरल होते रहे हैं। समय-समय पर विभाग ने कई शिक्षकों के खिलाफ कड़ा एक्शन भी लिया है। अब बर्खास्त करने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी करने की तैयारी है।