
कार्यक्रम सीएम भूपेश वर्चुअल शामिल हुए जबकि मंच पर दुर्ग के विधायक अरुण वोरा ने निवेशकों को चेक प्रदान किए।
दुर्ग. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) ने वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले जिले के 3 हजार 274 निवेशकों को 2 करोड़ 56 लाख रुपए की रकम लौटाई। मुख्यमंत्री ने बताया, प्रदेश में चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों को अब तक लगभग 40 करोड़ लौटाए जा चुके हैं।
सरकार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh govt ) में ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर रही है। ठगी करने वाली कंपनियों की सम्पत्तियों को कुर्क कर निवेशकों को राशि वापस की जा रही है। मुख्यमंत्री (CM Bhupesh baghel) ने कहा कि चिटफंड कंपनियों (Chitfund ) ने लोगों को लालच देकर जीवनभर की कमाई लूट ली। हमारी सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि निवेश करने वालों को उनका पैसा वापस मिल जाए। देश में छत्तीसगढ़ ही एकमात्र राज्य है जो निवेशकों को उनका पैसा वापस दे रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम में एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया, जिले में अब तक चिटफंड कंपनियों के 126 डायरेक्टर और 8 पदाधिकारियों की गिरफ्तार किया गया है।
घनश्याम को मिले 9 लाख
वर्चुअल कार्यक्रम में उपरवारा निवासी घनश्याम साहू ने मुख्यमंत्री (CM Bhupesh baghel) से बात करते हुए कहा कि उन्होंने 2 एकड़ जमीन बेचकर चिटफंड में पैसा लगा दिया था। रकम डूबने के बाद उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पैसा वापस मिलेगा, लेकिन मुझे 9 लाख रुपए वापस मिल रहा है।
Published on:
07 Feb 2023 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
