Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UP Board Date Sheet 2026: यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा की तारीखों की घोषणा, देखें टाइम टेबल, लेटेस्ट अपडेट

UP Board 10th, 12th Exam 2026 Dates: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है।

UP Board Exam 2026 Dates (Image-Freepik)

UP Board Exam 2026 Dates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं के तारीखों की घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षा 18 फरवरी से 12 मार्च के बीच होगी। कार्यालय सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने इस संबंध में जानकारी दी है। जिसके अनुसार हाई स्कूल की परीक्षा बुधवार 18 फरवरी को पहले दिन हिंदी का पेपर होगा। 19 फरवरी को कंप्यूटर और सिलाई विषय की परीक्षा होगी। शुक्रवार 20 फरवरी को सामाजिक विज्ञान का पेपर है।

21 फरवरी को गृह विज्ञान

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से जारी टाइम टेबल के अनुसार शनिवार 21 फरवरी को बालिकाओं के लिए गृह विज्ञान की परीक्षा होगी। इसके साथ ही बालकों और उन बालिकाओं के लिए जिन्होंने इसे अनिवार्य विषय के रूप में नहीं लिया है। आयोजित की जाएगी।

अंग्रेजी का पेपर सोमवार को

सोमवार 23 फरवरी को अंग्रेजी का पेपर है। जबकि सेकंड मीटिंग में इलेक्ट्रीशियन, हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल, सोलर सिस्टम रिपेयर, प्लंबर, सुरक्षा आईटी, आईटी एक्ट, मोबाइल रिपेयर, आपदा प्रबंधन, रिटेल ट्रेडिंग खुदरा व्यापार विषय का पेपर होगा।

25 फरवरी को विज्ञान का

 मंगलवार 24 फरवरी को फर्स्ट मीटिंग में एनसीसी और सेकंड मीटिंग में मानव विज्ञान का पेपर है। बुधवार 25 फरवरी को फर्स्ट मीटिंग में विज्ञान का पेपर है‌। बृहस्पतिवार 24 फरवरी को फर्स्ट मीटिंग में गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, असमिया, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिंधी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली भाषा का पेपर होगा। 

27 फरवरी को गणित का पेपर

शुक्रवार 27 फरवरी को फर्स्ट मीटिंग में गणित का पेपर है। जबकि शनिवार 28 फरवरी को संस्कृत का पेपर होगा। लंबे गैप के बाद 7 मार्च शनिवार को वाणिज्य, 9 मार्च सोमवार को उर्दू, मंगलवार 10 मार्च को चित्रकला, रंजन कला, बुधवार 11 मार्च को फर्स्ट मीटिंग में संगीत गायन और अंतिम दिन 12 मार्च बृहस्पतिवार को कृषि विषय का पेपर है।

इंटरमीडिएट का पूरा टाइम टेबल

इंटरमीडिएट का टाइम टेबल

इंटरमीडिएट का टाइम टेबल