आसमान पर तिरंगा बनाकर फाइटर जेट ने जीता ‘दिल’, किया साहस और शौर्य का प्रदर्शन
नवा रायपुर में शौर्य और साहस की नई कहानी लिखी गई। जिसके गवाह हजारों लोग बने। नवा रायपुर का आसमान भारतीय वायुसेना के पराक्रम और दृढ़ निश्चय का साक्षी बना। वायुसेना के जांबाजों ने फाइटर जेट से आसमान पर तिरंगा बनाकर लोगों का 'दिल' जीत लिया।