
दशानन के दंभ का हुआ दहन, रामलीला में रावण का वध

रामलीला में बुधवार को भगवान राम को ललकार कर गए रावण का गुरूर गुरुवार को खाक हो गया

रावण वध के लिए भगवान राम शोभायात्रा के रूप में रघुनाथजी के मंदिर से रवाना हुए।

इसके बाद रावण को मारने के लिए श्रीराम ने तक— तक कर तीर मारने शुरू किए।

बाण लगते ही रावण धूं—धूं कर जलने लगा और कुछ देर में जमीन पर गिरकर धाराशाही हो गया।