AnnakutMahotsav:वैश्य अन्नकूट महोत्सव बना समरसता का लघु कुभ
कोटा. जिला वैश्य महासमेलन के तत्वावधान में अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम का आयोजन रविवार को सीएडी ग्राउंड में किया गया। कार्यक्रम में समाज के सभी घटकों ने भाग लेकर समरसता का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुय अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे।महिलाओं ने भी व्यवस्थाओं में योगदान दिया। श्रीनाथजी की मनमोहक झांकी सजाई गई। महिलाएं घर से अलग-अलग प्रकार के 150 तरह के व्यंजन बनाकर लाई और भोग लगाया।