Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बिन बरसात गलियों में बह रहा पानी…

ग्राम पंचायत कन्नेवाड़ा के वार्ड 5 की गली में बारिश का नहीं बल्कि पीने का पानी बह रहा है। यहां गली में पाइपलाइन फूटी हुई है, जिसकी मरम्मत के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। पंचायत प्रशासन एक महीने से टालमटोल कर रहा है। ना सरपंच आगे आ रहे और न स्थानीय पंच।

ग्राम पंचायत कन्नेवाड़ा के वार्ड 5 की। जहां पर गली में बारिश का नहीं बल्कि पीने का पानी बह रहा है। यहां गली में पाइपलाइन फूटी हुई है, जिसकी मरम्मत के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

ग्राम पंचायत कन्नेवाड़ा के वार्ड 5 की। जहां पर गली में बारिश का नहीं बल्कि पीने का पानी बह रहा है। यहां गली में पाइपलाइन फूटी हुई है, जिसकी मरम्मत के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद मरम्मत नहीं हो रही है। पीने का पानी गली में बहता रहता है। पानी का मोल पंचायत प्रतिनिधि नहीं समझ रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधि लोगों से कह देते हैं कि वार्डवासी आपस में चंदा कर खुद मरम्मत करवा लें। नल टैक्स पंचायत ले रही है तो कहीं  परेशानी आती है तो उसे सुधारने का काम पंचायत का ही है।

पानी का मोल पंचायत प्रतिनिधि नहीं समझ रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधि लोगों से कह देते हैं कि वार्डवासी आपस में चंदा कर खुद मरम्मत करवा लें।