बिहार की सियासत में एसआईआर (Special Identification of Residents) को लेकर शुरू हुई सियासी जंग अब और तेज हो गई है। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह मुद्दा पूरी तरह से संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार है। उन्होंने साफ कहा कि मतदाता सूची से अवैध घुसपैठियों का नाम हटाना चुनाव आयोग का कर्तव्य है और इस पर सवाल उठाना लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने जैसा है।
सिन्हा ने विपक्ष को घेरते हुए कहा की हर मां भारती का संतान घुसपैठियों को स्वीकार नहीं करेगा। इनके कारण मूल भारतीय और खासकर बिहारी नौजवान नौकरी और सरकारी अनुदान से वंचित हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल की सरकार का रवैया सबके सामने है और जनता देख रही है कि किस तरह अवैध घुसपैठियों को राजनीतिक लाभ के लिए संरक्षण दिया जा रहा है।
डिप्टी सीएम ने राजद और कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि ये दोनों दल एसआईआर का विरोध सिर्फ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि अवैध घुसपैठियों को वे अपना वोट बैंक मानते हैं। सिन्हा ने तंज कसा कि राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियां विकास के मुद्दे पर पूरी तरह खाली हो चुकी हैं। इसलिए अब वे देशविरोधी ताकतों को संरक्षण देकर राजनीति करना चाहती हैं। लेकिन बिहार की जनता इनके असली इरादों को भलीभांति समझ रही है।
विजय कुमार सिन्हा ने साफ कहा कि भाजपा और एनडीए सरकार राष्ट्र प्रथम की विचारधारा पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ घुसपैठियों तक न पहुंचे, इसके लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। बिहार का हर नागरिक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जिए, यही हमारी प्राथमिकता है।
सिन्हा ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों के युवराज सिर्फ अपनी पारिवारिक राजनीति बचाने में व्यस्त हैं। सिन्हा बोले विकास का कोई मुद्दा न होने के कारण ये लोग केवल भ्रम फैलाने और घुसपैठियों को बचाने की राजनीति कर रहे हैं। लेकिन जनता सब समझ रही है और इनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे।
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि जनता एनडीए के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि 2025 के चुनाव में बिहार की जनता के आशीर्वाद से एनडीए ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। विपक्ष के झूठे प्रचार और बेबुनियाद आरोपों की पोल जनता ने पहले भी खोली है और आगे भी खोलेगी।
Published on:
18 Sept 2025 09:26 pm