Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बिहार चुनाव 2025: मनेर में पोलिंग बूथ पर दरोगा से भिड़े RJD कैंडिडेट, पक्षपात करने का लगाया गंभीर आरोप

बिहार चुनाव 2025: मनेर विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी भाई वीरेंद्र और सुरक्षा कर्मियों के बीच जमकर हुई तू तू मै मै में होने की बात सामने आ रही है। भाई वीरेंद्र ने सुरक्षा कर्मियों पर पक्षपात का आरोप लगाया है।

आरजेडी प्रत्याशी भाई बीरेंद्र। फाइल फोटो

बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच मनेर से आरजेडी प्रत्याशी भाई वीरेंद्र आईडी दारोगा पर भड़क गए। उन्होंने दरोगा पर पक्षपात करने का भी गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने जमकर हंगामा किया। यह मामला बूथ संख्या 79 (मनेर) का है। भाई वीरेंद्र अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे थे। मतदान के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मी मतदाताओं को डराने और एक विशेष राजनीतिक दल के पक्ष में काम कर रहे हैं।

वोटर कार्ड मांगने पर भड़के

इधर मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी का कहना है कि मतदान केंद्र पर तैनात दारोगा ने मनेर से आरजेडी प्रत्याशी भाई वीरेंद्र
से कार्ड मंगा था। इसपर वे भड़क गए। उन्होंने दरोगा को धमकाते हुए उसपर कई गंभीर आरोप भी लगा दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन को मतदाता पहचान पत्र चेक करने का अधिकार नहीं है। फिर वो मतदाता पहचान पत्र चेक कर वोटरों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। इधर, प्रशासन ने भाई वीरेंद्र के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वोटिंग पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में हो रही है। अधिकारी लगातार सभी बूथों की निगरानी कर रहे हैं ताकि कहीं भी गड़बड़ी नहीं हो।

वीडियो में क्या है

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले को शांत करवाया और मतदान की प्रक्रिया को फिर से सामान्य कराया। इस घटना के बाद प्रशासन ने बूथ की सुरक्षा और बढ़ा दी है। भाई वीरेंद्र के साथ विवाद का जो वीडियो सामने आया है उसकी अब जांच हो रही है। वीडियो में भाई वीरेंद्र सुरक्षाकर्मियों से बहस करते दिख रहे हैं। वो कह रहे हैं कि उन्हें चेक करने का कोई पावर नहीं हैं।

2020 के नतीजे

मनेर विधानसभा सीट से 2020 के चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार भाई वीरेंद्र ने बड़ी जीत हासिल की थी।उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी निखिल आनंद को बड़े अंतर से हराया था। भाई वीरेंद्र को वर्ष 2020 के विधानसभा में 94,223 वोट मिले थे, जो कुल वोटों का लगभग 47% था, जबकि निखिल आनंद को 61,306 वोट (लगभग 31%) मिले थे।