Weather Update 11 and 12 September: मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो 11 और 12 सितंबर को कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, ''पूर्वी उत्तर प्रदेश संभाग के उत्तरी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश 11 सितंबर को सकती है। इसके अलावा 12 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के संभाग के उत्तरी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।''
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इससे निचले इलाकों में जलभराव, सड़कों पर कीचड़ और ट्रैफिक पर भी असर पड़ सकता है।
उत्तर प्रदेश के किन जिलों में बारिश का अलर्ट
11 और 12 सितंबर को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी एवं आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा 13 सितंबर को कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम संबंधी जानकारी लगातार प्राप्त करते रहें। साथ ही गैर-जरूरी यात्रा से बचें और घर के बाहर निकलते समय छाते या रेनकोट का इस्तेमाल करें। साथ ही, बारिश के दौरान बिजली की लाइनों और खुले तारों से दूर रहें। बच्चों और वृद्धजनों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है। इस दौरान राहत दलों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।
संबंधित विषय:
Published on:
10 Sept 2025 12:47 pm