
दिसंबर से शहर में एक दिन छोडकऱ पानी की सप्लाई की तैयारी
ग्वालियर. नगर निगम शहर में पानी की उपलब्धता बनाए रखने के लिए दिसंबर से एक दिन छोडकऱ पानी सप्लाई करने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इसका अंतिम निर्णय 24 नवंबर को जलसंसाधन विभाग की बैठक में लिया जाएगा। इससे पहले आयुक्त संघप्रिय महापौर, सभापति, नेता प्रतिपक्ष और पार्षदों से भी चर्चा की जाएगी।
वर्तमान में तिघरा जलाशय में 739.10 फीट पानी मौजूद है। प्रतिदिन 12 एमसीएफटी की सप्लाई के हिसाब से यह पानी जुलाई तक पर्याप्त है। यदि सप्लाई एक दिन छोडकऱ की जाए, तो जलस्तर सितंबर तक बनाए रखा जा सकता है। निगम प्रशासन ने इसी आधार पर वैकल्पिक सप्लाई शेड्यूल तैयार किया है। नगर निगम के अधिकारी बताते हैं कि यह कदम जल संरक्षण और सीमित संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए आवश्यक है। यदि 24 नवंबर की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो दिसंबर से नई व्यवस्था लागू हो सकती है।
&तिघरा में अभी पर्याप्त मात्रा में पानी भरा हुआ है। एक दिन छोडकऱ पानी सप्लाई को लेकर महापौर-सभापति व नेता प्रतिपक्ष से चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा।
संघप्रिय, आयुक्त नगर निगम
Published on:
23 Nov 2025 02:11 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
