3 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमजोर मानसून से धरतीपुत्रों को सता रही नुकसान की आशंका

जिले में 96 फीसदी हुई खरीफ की बुवाई इनका कहना है…जिले में अब तक खरीफ फसलों की बुवाई का 96.64 प्रतिशत पूरा हो गया है। क्षेत्र के किसान अब तेज बारिश का इंतजार कर रहे है, ताकि उनकी बोई फसलें खराब नहीं हो। शेष लक्ष्य जल्द पूरे हो जाएंगे।रामराज मीणा, संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग सवाईमाधोपुर

2 min read
Google source verification

सवाईमाधोपुर. जिले के सुनारी गांव में बाजरे की निराई-गुड़ाई करती किसान महिलाएं।

जिले में 96 फीसदी हुई खरीफ की बुवाई

  • जिले में इस बार 1 लाख 7 हजार 10 हैक्टेयर क्षेत्र में रखा है बुवाई का लक्ष्य
  • किसान अब तेज बारिश का रहे है इंतजारसवाईमाधोपुर.बारिश नहीं होने से धरतीपुत्रों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी है। खेतों में 96 प्रतिशत बुवाई पूरी हो चुकी है लेकिन बारिश में दिन-ब-दिन देरी से नुकसान हो सकता है। जिले में विभिन्न फसलों की बुवाई में सिर्फ 4 प्रतिशत का रकबा बाकी रहा है। किसानों का मानना है कि बारिश नहीं हुई तो मुख्य फसल बाजरा, उड़द, तिल, सोयाबीन के उत्पादन पर विपरीत असर पड़ेगा।जिले में लक्ष्य की तुलना में भले ही 96 फीसदी तक खरीफ की बुवाई हो गई है लेकिन मानसून अब भी कमजोर है। तेज बारिश नहीं होने से धरतीपुत्रों को फसलों में नुकसान की चिंता सता रही है। ऐसे में जिले के किसान अब तेज बारिश की आस लगाए बैठे है। कृषि विभाग की ओर से इस साल खरीफ की बुवाई का लक्ष्य 1 लाख 7 हजार 10 हैक्टेयर क्षेत्र में रखा है। लक्ष्य की तुलना में अब तक जिले में 1 लाख 34 हजार 10 हैक्टेयर में खरीफ की बुवाई हो चुकी है। यानि जिले में अब तक 96.64 प्रतिशत बुवाई हो गई है।
  • उड़द व बाजरा की हुई सर्वाधिक बुवाई
  • जिले में इस बारिश खरीफ फसल की बुवाई बारिश पर भी निर्भर है। कृषि विभाग की ओर से 1 लाख 7 हजार 10 हैक्टेयर क्षेत्र में खरीफ की बुवाई का लक्ष्य रखा है। इसमें से जिले बाजरा व उड़द की सर्वाधिक 75 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में बुवाई होगी। जिले में इस बार उड़द की 40 हजार हैक्टेयर में बुवाई का लक्ष्य रखा है, जिसकी तुलना में अब तक 36780 हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी है। वहीं बाजरा की 35 हजार हैक्टेयर में लक्ष्य है, जिसकी तुलना में अब तक 34820 हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी है।किसानों को अब मानसून का इंतजारखरीफ की बुवाई के बाद निराई-गुड़ाई भी शुरू हो चुकी है। अब किसानों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है। पिछले साल कम बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया था। पानी की कमी से खरीफ की फसले खराब होने से किसानों को नुकसान हुआ था। ऐसे में किसान इस बार अच्छे मानसून की कामना कर रहे है, ताकि उत्पादन अच्छा हो सकें।
  • यह है फसलों की अब तक बुवाई पर एक नजर…
  • फसल हैक्टेयर अब तक बुवाई
  • चावल 3000 2015
  • ज्वार 1000 965
  • बाजरा 35000 34820
  • उड़द 40000 36780
  • तिल 17000 16560
  • मूंगफली 2000 1900
  • सोयाबीन 4000 3810
  • गन्ना 10 0
  • अन्य फसलें 5000 4120
  • कुल अन्य 5010 41120
  • कुल 107010 103410

इनका कहना है…
जिले में अब तक खरीफ फसलों की बुवाई का 96.64 प्रतिशत पूरा हो गया है। क्षेत्र के किसान अब तेज बारिश का इंतजार कर रहे है, ताकि उनकी बोई फसलें खराब नहीं हो। शेष लक्ष्य जल्द पूरे हो जाएंगे।
रामराज मीणा, संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग सवाईमाधोपुर