Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

न्यू जर्सी मेंं श्रद्धा से मनाया छठ महापर्व

परिवारों ने पारंपरिक गीत गाए, दीये जलाए और पवित्र जल में खड़े होकर ठेकुआ व फल अर्पित किए

नई दिल्ली। बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका ने पपायनी पार्क, एडिसन में छठ महापर्व का भव्य और आध्यात्मिक आयोजन किया, जिसमें भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने गहरी श्रद्धा और सांस्कृतिक गर्व के साथ सूर्य देव (सूर्य भगवान) और छठी मैया की पूजा-अर्चना की।

इस दौरान पार्क में श्रद्धा और भक्ति का माहौल था। जहां परिवारों ने पारंपरिक गीत गाए, दीये जलाए और पवित्र जल में खड़े होकर ठेकुआ व फल अर्पित किए। बीजाना के अध्यक्ष संजीव सिंह ने सभी स्वयंसेवकों का आभार जताया। वहीं उपाध्यक्ष प्रीति कश्यप ने कहा कि यह पर्व हमें बिहार और झारखंड की जड़ों से जोड़ता है। यह हमारे बचपन की यादों को ताज़ा करता है और हमें प्रकृति से गहराई से जोड़ता है।