1 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार चुनाव का असर: एनडीए हुआ मजबूत, इंडिया ब्लॉक कमजोर

-भाजपा: बंगाल, केरल और तमिलनाडु में दम दिखाने को तैयार -टीएमसी: अब अकेले मैदान में उतरने की करेगी तैयारी -कांग्रेस: बारगेनिंग पावर होगी कम -शीतकालीन सत्र में एनडीए होगा आक्रमक, विपक्ष की धार होगी कुंद

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सिर्फ एक राज्य का नतीजा नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति की धुरी को हिलाने वाला घटनाक्रम है। यह नतीजा उस समय आया है, जब संसद के शीतकालीन सत्र की तैयारियां चल रही हैं। साथ ही 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल, असम, केरल और तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल कमर कस रहे हैं। ऐसे में एकतरफा जीत से खासतौर पर भाजपा को संबल मिला है। जबकि इंडिया ब्लॉक की करारी हार विपक्षी एकता को हिलाने वाली साबित हो सकती है।

केंद्र की राजनीति पर क्या असर?

ऐतिहासकि जीत से स्वाभाविक रूप से एनडीए को खूब ताकत मिली है। इसके चलते मोदी सरकार-3 को ताकत मिली है, जिसका असर सरकार के कामकाज में देखने को मिल सकता है। संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार के लिए आसानी हो गई है। अब भाजपा आसानी से पीएम, सीएम, मंत्रियों के एक महीने जेल जाने वालों को पद छोडऩे वाले संविधान संशोधन जैसे विधेयकों को पारित करवा सकेगी। वहीं इंडिया ब्लॉक के लिए आगे की राह मुश्किल भरी है। शीतकालीन सत्र विपक्षी एकता की पहली अग्निपरीक्षा सबित हो सकता है। अब तक विपक्ष एकजुट होकर संसद में आक्रमक रूप से सरकार को घेरता रहा है। अब यह हालात बदल सकते हैं। साथ ही कई विधेयकों पर मतभेद भी खुलकर सामने आ सकते हैं। वहीं सपा, टीएमसी, डीएमके, वामपंथी दल अपने हिसाब से राष्ट्रीय विमर्श सेट करने की कोशिश करते दिखेंगे।

अब नीतीश की ‘मजबूरी’ भाजपा

अब तक नीतीश कुमार के जेडीयू के समर्थन के बिना एनडीए सरकार के टिकाऊ होने पर सवाल खड़े होते थे। बिहार नतीजों ने सारे समीकरण बदल डाले हैं। भाजपा ने जिस तरह से सीटें हासिल की है, उसके चलते नीतीश चाह कर भी भाजपा को आंख नहीं दिखा सकते हैं। भाजपा को केन्द्र में सरकार चलाने के लिए जितनी जरूरत नीतीश की है, उतनी ही जरूरत नीतीश को बिहार में सरकार चलाने के लिए भाजपा की होगी। साथ ही भाजपा के प्रदर्शन से भविष्य में उसके अकेले चुनाव लडऩे की राह भी खुल गई है।

2026 के विधानसभा चुनावों पर असर

पश्चिम बंगाल

भाजपा:

1. आक्रमकता के साथ अपना चुनावी अभियान चलाएगी।

2. तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के आमने सामने का होने का फïयदा उठा सकेगी

तृणमूल कांग्रेस:

1. आत्मविश्वास भरपूर, लेकिन बिहार नतीजों से सतर्क

2. बिहार में कांग्रेस के बदतर प्रदर्शन से टीएमसी का गठबंधन मुश्किल

केरल

यहां वैसे ही इंडिया ब्लॉक के दो सहयोगी दलों के गठबंधनों में मुकाबला होता रहा है। अब यहां भाजपा पूरी ताकत के साथ अपने प्रदर्शन को सुधारने की कोशिश में है। ऐसे हालात में सत्ताधारी वामपंथी दलों और विपक्षी कांग्रेस के साथ भाजपा के बीच दिलचस्प मुकाबला हो सकता है।

तमिलनाडु

यहां कांग्रेस का डीएमके से गठबंधन है। हालांकि डीएमके के मुकाबले कांग्रेस की स्थिति कमजोर है। बिहार के नतीजों से यहां कांग्रेस की बारगेनिंग पावर कम होती दिखेगी और सीट बंटवारे में डीएमके का दबदबा कायम रह सकता है। वहीं विपक्षी भाजपा यहां भी अपना प्रदर्शन सुधारना चाहती है।