Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Vice President Election Result: उपराष्ट्रपति चुनाव में जीते NDA प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन, 452 वोट मिलें

Vice President Result: देश के 17वें उपराष्ट्रपति के लिए मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी ने सुबह 10 बजे वोट डाला। वोटों की गिनती शाम 6 बजे बाद शुरू हुई।

भारत

Ashib Khan

Sep 09, 2025

सीपी राधाकृष्णन बने नए उपराष्ट्रपति

Vice President Election Result: उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन ने जीत हासिल की है। सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले वहीं इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए। मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ। मतदान के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है। विपक्ष एकजुट है। उसके सभी 315 सांसद मतदान के लिए उपस्थित हुए हैं। यह अभूतपूर्व 100% मतदान है।

कितने सांसदों ने किया वोट

राज्यसभा और लोकसभा को मिलाकर कुल 788 सांसद है, लेकिन फिलहाल दोनों सदनों में कुल 7 सीटें रिक्त है। इस तरह उपराष्ट्रपति चुनाव में 781 सांसदों को वोट करना था। इनमें से 12 सांसदों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। यानी उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 769 सांसदों ने वोट डाला।

3 बजे तक हुआ 96 प्रतिशत मतदान 

बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए दोपहर 3 बजे तक करीब 96 प्रतिशत मतदान हो गया था। चुनाव में दोनों सदनों के सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं उपराष्ट्रपति चुनाव से बीआरएस, बीजेडी और शिरोमणि अकाली दल ने चुनाव से बाहर होने का फैसला किया था।

तमिलनाडु से आने वाले बने तीसरे नेता

उपराष्ट्रपति चुनाव में जीतने के साथ ही राधाकृष्णन इस पद पर आसीन होने वाले तमिलनाडु से तीसरे नेता हैं। राधाकृष्णन ने जगदीप धनखड़ का स्थान लिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले वोट डाला, उसके बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू और अन्य ने वोट डाला। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी नेताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

धनखड़ ने दिया था इस्तीफा

बता दें कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। धनखड़ के इस्तीफे के बाद काफी सवाल उठे थे। विपक्ष ने सरकार से धनखड़ के बारे में कई बार सवाल पूछे कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां है। दरअसल, धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।