
Radha Sah (File Photo)
आपराधिक दर के मामले में बिहार भारत (India) के टॉप राज्यों में से एक है। आए दिन ही बिहार (Bihar) में अपराध के मामले सामने आते रहते हैं। अब इसी तरह का एक और मामला बिहार में सामने आया है। एक दिल दहला देने वाली घटना में बुधवार को बिहार के सिवान (Siwan) जिले में सरेआम एक पंचायत मुखिया की हत्या कर दी गई। मृतक का नाम राधा साह (Radha Sah) बताया जा रहा है जिसकी उम्र 35 वर्ष थी और वह रघुनाथपुर प्रखंड के गोपी पट्टेव पंचायत का निर्वाचित मुखिया था।
यह वारदात रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया क्रॉसिंग के पास हुई, जब साह एक अंतिम संस्कार से लौट रहा था। वह कुछ अन्य लोगों के साथ बाइक पर थे और तभी कुछ अज्ञात बदमाश बाइक पर आए और राधा पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी।
गोली लगते ही राधा सड़क पर ही गिर पड़ा और दम तोड़ दिया। उसे तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद राधा के शव को सीवान के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
राधा की हत्या के बाद रघुनाथपुर के लोगों में काफी गुस्सा है। उन्होंने सड़क जाम कर हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने इस हत्या के विरोध में रघुनाथपुर बाजार पर गुठनी-मांझी पथ पर राधा के शव को रखकर इंसाफ की मांग की।
रघुनाथपुर पुलिस स्टेशन में इस मामले की एफआईआर दर्ज की गई और मामले की जांच शुरू हो गई। आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। हत्या के पीछे आपसी रंजिश को वजह बताया जा रहा है।
Updated on:
04 Dec 2025 07:34 am
Published on:
04 Dec 2025 07:23 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
