
मानसून (Monsoon) का इस बार का सीज़न शानदार रहा। मानसून के दौरान देशभर में जमकर बादल बरसे। कई राज्यों में मानसून के दौरान इतनी बारिश हुई कि पुराने सभी रिकॉर्ड्स टूट गए। कुछ राज्यों में तो बाढ़, बादल फटना, लैंडस्लाइड्स के मामले भी देखने को मिले, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। मानसून के जाने के बाद लग रहा था थी कि अब बारिश पर ब्रेक लग जाएगा, लेकिन अभी भी कई राज्यों में इसका असर बरकरार है। इसी बीच देश में फिर से मौसम का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने 5, 6, 7 और 8 नवंबर के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert ) जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में मानसून के सीज़न में शानदार बारिश देखने को मिली। अब राज्य में मौसम का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है और इसका असर भी दिखना शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 5, 6, 7 और 8 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बर्फबारी, तेज़ हवाओं के चलने का भी अलर्ट है।
देश के कई राज्यों में मौसम का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक, त्रिपुरा, तटीय आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, यनम और रायलसीमा में 5, 6, 7 और 8 नवंबर को जमकर बादल बरसेंगे। इसके साथ ही तेज़ हवाओं, आंधी और बिजली गरजने का भी अलर्ट है।

राजस्थान के लिए इस बार का मानसून का सीज़न शानदार रहा और भारी बारिश देखने को मिली। मानसून के जाने के बाद भी कई दिन जमकर बादल बरसे। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार फिलहाल राजस्थान में बारिश का अलर्ट नहीं है और मौसम खुला रहेगा।
मौसम का स्ट्रॉन्ग सिस्टम के एक्टिव होने का असर कई राज्यों में दिखेगा। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 5, 6, 7 और 8 नवंबर के दौरान उत्तरपश्चिम भारत, दक्षिण भारत, पश्चिम भारत, पूर्वी और मध्य भारत और उत्तरपूर्वी भारत में कई जगह आंधी, तेज़ हवाओं और बिजली गरजने का भी अलर्ट है। इस दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट है, जिससे ठंड बढ़ सकती है।
Updated on:
05 Nov 2025 09:24 pm
Published on:
05 Nov 2025 11:46 am

