
झारखंड सरकार ने शनिवार और रविवार का इंटरनेट बंद करने का फैसला किया है। जनरल ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कंप्टेटिव एग्जामिनेशन (JGGLCCE) परीक्षा में किसी भी प्रकार की लीक या गड़बड़ी रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। हेमंत सोरेन सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि दो दिन सुबह 8 बजे से दोपहर के डेढ़ बजे तक इंटरनेट सेवा निलंबित रखा जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परीक्षा को लेकर स्पष्ट कहा है किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने एक्स (X) पोस्ट में कहा है कि, "अगर कोई परीक्षा के दौरान कोई गलत काम करने की कोशिश करता है,तो हम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे."
झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (JSSC) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि प्रदेश में 823 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। इसमें लगभग 6.39 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। झारखंड गृह विभाग ने कहा है कि "फिक्स्ड टेलीफोन लाइनों पर आधारित वॉयस कॉल और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी जारी रह सकती है। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा-223 और भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी."
Published on:
21 Sept 2024 08:53 am

