नवरात्रि के खत्म होने के साथ ही अब देश के कई हिस्सों से मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। मंगलवार को देशभर में कई जगह अच्छी बारिश देखने को मिली। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने निम्न दबाव के सिस्टम के चलते कई राज्यों में झमाझम बादल बरसे। इसी बीच अब भारतीय मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में कई राज्यों में गरज के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम प्रणालियों में बने दबाव के चलते अगले 72 घंटों के दौरान मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है। आइए नज़र डालते हैं कि आने वाले 72 घंटों में किस राज्य में मानसून का असर दिखेगा।
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार अगले 72 घंटों में राजस्थान के 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज गरज और हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में अधिकतर कई जगहों पर अगले 72 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश के साथ आंधी, तूफान और बिजली गरजने की चेतावनी भी दी गई है। कोंकण और गोवा में अगले 72 घंटों के दौरान हल्की से भारी बारिश हो सकती है। मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र और मराठवाड़ा के भी कई हिस्सों में अगले 72 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
यूपी में कुछ दिनों से बढ़ी हुई उमस से बीतें दिन हुई बारिश ने कुछ राहत दी। इससे राज्य में तापमान में भी गिरावट आई। अगले 72 घंटों में भी बारिश का यह दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए गोरखपुर, बलिया, मऊ, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, कुशीनगर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बरसात की संभावना जताई है। इसी के साथ बिहार के कुछ जिलों में भी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि ज्यादातर इलाकों में गर्मी और तेज धूप बनी रहेगी।
मध्यप्रदेश में भी बारिश का दौर जारी है। बीतें दिन यहां भी भोपाल समेत कई जिलों में मौसम प्रणालियों में बने दबाव के चलते भारी बारिश देखने को मिली। इसी के साथ आने वाले दिनों में भी राज्य में मौसम इसी तरह बना रहेगा। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के चलते भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, झाबुआ, इंदौर विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल और छिंदवाड़ा समेत 30 से ज्यादा जिलों में अगले 72 घंटों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट है।
राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में आने वाले 72 घंटों में बारिश का यह सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए राजधानी और आसपास के इलाकों में हल्की से भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने और गरजन होने की संभावना जताई है। यहां दशहरे के दिन भी बारिश का असर देखने को मिलेगा, जिसके चलते रावण दहन कार्यक्रमों में रुकावट पैदा हो सकती है।
Updated on:
03 Oct 2025 10:22 am
Published on:
01 Oct 2025 10:51 am