28 नवंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गिरफ्तार कांग्रेस विधायक के कई ठिकानों पर फिर पड़ी ED की रेड, अब तक करोड़ों की संपत्ति हो चुकी है जब्त

कर्नाटक के कांग्रेस विधायक के.सी. वीरेंद्र उर्फ पप्पी पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है! अवैध सट्टेबाजी मामले में उनके कई ठिकानों पर फिर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति पहले ही जब्त हो चुकी है। ईडी ने पहले भी कई जगहों पर छापे मारे थे और बैंक खातों को फ्रीज किया था। 2016 में भी आयकर विभाग ने उनके पास से करोड़ों रुपये और सोना बरामद किया था।

2 min read
Google source verification

गिरफ्तार कांग्रेस विधायक के कई ठिकानों पर फिर पड़ी ED की रेड। (फोटो- IANS)

कर्नाटक के कांग्रेस विधायक के.सी. वीरेंद्र उर्फ ​​पप्पी के कई ठिकानों पर फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को छापामारी की है। अवैध सट्टेबाजी से जुड़े मामले में ईडी ने कार्रवाई की है।

ये छापे विधायक वीरेंद्र द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मारे जा रहे हैं, जिन्हें ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि चल्लकेरे कस्बे में एक सहकारी बैंक और एक अन्य निजी बैंक की इकाइयों पर छापे मारे जा रहे हैं।

अवैध सट्टेबाजी घोटाले की जांच से पता चला है कि विधायक के.सी. वीरेंद्र और उनके सहयोगियों ने वेबसाइटों से एक ही गेटवे के जरिए बहुत कम समय में 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटाई है।

पहले भी कई ठिकानों पर मारी गई थी रेड

इससे पहले 2 सितंबर को, ईडी ने कांग्रेस विधायक के. सी. वीरेंद्र और अन्य के खिलाफ अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी में जनता को धोखा देने के मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत बेंगलुरु और चल्लेकेरे स्थित कई परिसरों में तलाशी अभियान चलाया था।

ईडी ने बताया कि चल्लेकेरे, बेंगलुरु, पणजी, गंगटोक, जोधपुर, हुबली और मुंबई में 31 परिसरों में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान, मर्सिडीज-बेंज सहित पांच महंगी गाड़ियां जब्त की गईं।

बैंक खातों को भी किया गया फ्रिज

इसके अलावा, विधायक वीरेंद्र के नौ बैंक खातों और एक डीमैट खाते में जमा 40.69 करोड़ रुपये को फ्रीज कर दिया गया है। वहीं, 262 म्यूल खातों में जमा 14.46 करोड़ रुपये सहित कुल 55 करोड़ रुपये की राशि की जांच चल रही है।

यह राशि आरोपियों के एक गेटवे से बरामद की गई है, जिसके माध्यम से वीरेंद्र और उसके सहयोगियों द्वारा संचालित कई गेमिंग वेबसाइटों से एकत्रित धन को रूट किया जा रहा था। ईडी ने बताया कि विधायक किंग567, राजा567, लायन567 आदि नामों से कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटें चला रहे थे।

पहले भी हो चुकी है विधायक की गिरफ्तारी

बता दें कि 2016 में, जब वीरेंद्र जेडी-एस के सदस्य थे, तब आयकर विभाग ने उनके बाथरूम के एक गुप्त कक्ष से 5.7 करोड़ रुपये के नए नोट बरामद किए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

अधिकारियों को चल्लकेरे शहर स्थित उनके आवास पर बाथरूम की टाइलों के पीछे 32 किलो सोने के बिस्कुट और आभूषण के साथ-साथ 90 लाख रुपये के पुराने नोट भी मिले थे।