Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Delhi Blast: गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी जांच, जानिए उमर नबी की मां को क्यों ले गए अफसर

गृह मंत्रालय (MHA) ने मंगलवार को लाल किले के पास हुए विस्फोट की जाँच राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) को सौंप दी।

Blast in Delhi
एनआईए को सौंपी गई दिल्ली धमाकों की जांच (Photo-patrika)

Delhi Blast Updates: राजधानी दिल्ली में लालकिले के पास हुए धमाके में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है और 20 से ज्यादा घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली धमाके के बाद हालात और जांच पर नजर बनाए हुए हैं। यूएपीए के तहत मुकदमा दर्ज हो चुका है। कई एजेंसियां एक साथ जांच कर रही हैं। इसी बीच दिल्ली धमाके से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय (MHA) ने मंगलवार को लाल किले के पास हुए विस्फोट की जाँच राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA ) को सौंप दी। पीटीआई के अनुसार, इस ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में कार में सवार तीन लोग भी शामिल है।

NIA को सौंपी जांच

विस्फोट का मामला NIA को सौंप दिया गया है। यह निर्णय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा विस्फोट के बाद राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के कुछ घंटों बाद आया। अमित शाह ने मंगलवार दोपहर एक और सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई है। गृह मंत्री ने कहा है कि शीर्ष जांच एजेंसियां विस्फोट की जांच कर रही हैं और वे घटना की गहराई से जांच करेंगी।

उमर नबी की मां को ले गए अफसर

लाल किले के पास विस्फोट करने वाली हुंडई i20 कार चलाने वाले संदिग्ध उमर नबी की मां का डीएनए पुलवामा से एकत्र किया जा रहा है। दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में पड़े अज्ञात शवों से उसका मिलान किया जाएगा। पुलवामा स्थित नबी के गांव में, उनके परिवार और स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की कि उनकी मां को ले जाया गया है, ताकि उनका डीएनए नमूना एकत्र किया जा सके।

एक दिन पहले डॉ. मुजस्म्मल अहमद को किया था गिरफ्तार

यह घटनाक्रम महत्वपूर्ण है क्योंकि जम्मू-कश्मीर पुलिस को संदेह है कि नबी ही हमलावर है और सीसीटीवी फुटेज में वाहन चला रहा व्यक्ति ही है। नबी कोइल गांव का रहने वाला है, जो डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई का गृहनगर भी है, जिन्हें एक दिन पहले फरीदाबाद में एक आतंकवादी मॉड्यूल से कथित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने फरीदाबाद के धौज गांव में गनई के किराए के घर से 358 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया था, जिसके अमोनियम नाइट्रेट बताया जा रहा है।