Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट मामले में आया बड़ा अपडेट, कार की हुई पहचान

Delhi Blast: दिल्ली में कार में विस्फोट होने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए।

दिल्ली में कार में हुआ विस्फोट
दिल्ली में कार में हुआ विस्फोट (Photo-Patrika)

Delhi Blast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- आज शाम लगभग 7 बजे, दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफ़िक सिग्नल पर एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कुछ पैदल यात्री घायल हो गए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, विस्फोट जैसी कुछ आवाज़ें सुनी गईं, जिसके बाद उन्हें सूचना मिली। इसके बाद दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। 

पुलिस कमिश्नर ने दी प्रतिक्रिया

घटना के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने कार ब्लास्ट की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम को एक धीमी गति से चल रही कार रेड सिग्नल पर रुकी, जिसमें ब्लास्ट हुआ था। ब्लास्ट में आस-पास की गाड़ीयां भी चपेट में आ गई। कमिश्नर ने बताया कि घटना में कुछ लोगों की मौत हो गई व कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह से घटना के विषय में हुई बातचीत की भी पुष्टि की है।

कई शहरों में अलर्ट जारी

वहीं इस घटना के बाद दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुंबई पुलिस एहतियाती कदम उठा रही है। कई इलाकों में पेट्रोलिंग और चेकिंग बढ़ा दी गई है।

घमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोक नायक अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस कमिश्नर सतीश गोचला और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और घटना की जानकारी ली।

केरल में भी जारी हुआ अलर्ट

केरल के पुलिस प्रमुख रेवादा ए. चंद्रशेखर ने राज्यव्यापी सुरक्षा अलर्ट जारी किया और सभी जिला पुलिस प्रमुखों को निगरानी और जन सुरक्षा उपायों को मजबूत करने का निर्देश दिया। डीजीपी ने कहा कि रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, शॉपिंग मॉल और पूजा स्थलों जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जाएगी।