Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bypoll results: तरन-तारन में AAP प्रत्याशी की जीत, नगरोटा से BJP और डंपा से MNF जीती; जानें अंता सहित अन्य सीटों का हाल

जम्मू कश्मीर की नगरोटा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी देवयानी राणा और मिरोजरम की डंपा सीट से MNF प्रत्याशी आर लालथंगलियाना ने जीत दर्ज की है।

भारत

Ashib Khan

Nov 14, 2025

तरन तारन से AAP प्रत्याशी आगे
तरन तारन से AAP प्रत्याशी आगे (Photo-IANS)

Bypoll results: बिहार के साथ देश की 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के वोटों की गिनती की गई। परिणाम में जम्मू कश्मीर की नगरोटा विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी देवयानी राणा ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं मिजोरम की डंपा सीट पर MNF प्रत्याशी आर लालथंगलियाना को जीत मिली है। इसके अलावा राजस्थान की अंता विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया और पंजाब की तरन तारन सीट से आप प्रत्याशी ने जीत दर्ज की।

तरन-तारन से AAP की जीत (Tarn Taran By Election Results)

पंजाब की तरन तारन विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी हरमीत सिंह संधू ने 12091 वोटों से जीत दर्ज की। AAP उम्मीदवार को 42649 वोट मिले। वहीं दूसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल की सुखविंदर कौर चल रही हैं। कौर को 30558 वोट मिले है। कांग्रेस प्रत्याशी चौथे नंबर पर रहा है।

नगरोटा से BJP ने दर्ज की जीत (Nagrota By Election Result)

जम्मू कश्मीर की नगरोटा विधानसभा सीट बीजेपी प्रत्याशी देवयानी राणा ने 24647 वोटों से जीत दर्ज की है। BJP उम्मीदवार को 42350 वोट मिले है। वहीं दूसरे नंबर पर जम्मू और कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के प्रत्याशी हर्ष देव सिंह रहें। हर्ष देव सिंह को 17703 वोट मिले। तीसरे नंबर पर NC प्रत्याशी शमीम बेगम रहीं। NC प्रत्याशी को 10872 वोट मिले। 

डंपा सीट से MNF को मिली जीत (Dampa By Election Result)

मिजोरम की डंपा विधानसभा सीट से एमएनएफ प्रत्याशी आर लालथंगलियाना को जीत मिली है। MNF प्रत्याशी ने 562 वोटों से जीत दर्ज की है। 

बडगाम सीट पर आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी जीते (Budgam By Election Result)

जम्मू कश्मीर की बडगाम विधानसभा सीट पर जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी ने 4478 वोटों से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे नंबर पर NC प्रत्याशी सैयद मोहम्मद पर है। NC प्रत्याशी को 17098 वोट मिले।

घाटशिला से JMM जीती (Ghatshila By Election Result)

झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की जीत हुई है। JMM प्रत्याशी ने 38601 वोटों से जीत दर्ज की। JMM प्रत्याशी को 104936 वोट मिले है। दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी बाबू लाल सोरन को 66335 वोट मिले है।

नुआपाड़ा से BJP जीती (Nuapada By Election Result)

ओडिशा की नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी जय ढोलकिया ने शानदार जीत दर्ज की है। बीजेपी प्रत्याशी ने 83748 वोटों से जीत हासिल की। उन्हें 123869 वोट मिले। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी घासी राम रहें। घासी राम को 40121 वोट मिले। तीसरे नंबर पर बीजद प्रत्याशी स्नेहांगिनी चुरिया को 38408 वोट मिले है।

अंता से प्रमोद जैन भाया जीते (Anta By Election Results)

राजस्थान की अंता विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने जीत दर्ज की है। भाय़ा ने बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 15612 वोटों से हराया है। वहीं तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना रहे।

जुबली हिल्स से कांग्रेस आगे (Jubilee Hills By Election Results)

तेलंगाना की जुबली हिल्स से कांग्रेस प्रत्याशी नवीन यादव ने 24729 वोटों से जीत हासिल की है। उन्हें 98988 वोट मिले है। जबकि दूसरे नंबर भारत राष्ट्र समिति प्रत्याशी को 74259 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर बीजेपी रही है। बीजेपी प्रत्याशी को महज 17061 वोट मिले है।