
कोयंबटूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास छात्रा से दुष्कर्म (File Photo)
तमिलनाडु के कोयंबटूर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास एक सनसनीखेज वारदात में एक कॉलेज छात्रा का तीन अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर अपहरण कर सामूहिक बलात्कार किया। पीड़िता को गंभीर रूप से घायल और नग्न अवस्था में एक कॉलेज के पास बरामद किया गया। घटना रविवार देर रात की है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहर के एक निजी कॉलेज में डिग्री कर रही छात्रा रात करीब 10;30 बजे एयरपोर्ट के पीछे अपनी कार में अपने दोस्त से बात कर रही थी। तभी तीन हमलावर कार के पास पहुंचे, पीड़िता के दोस्त पर तेज धारदार हथियार से हमला किया और छात्रा को जबरन खींचकर अंधेरे में ले गए। आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे घायल हालत में छोड़कर फरार हो गए।
पीड़िता के दोस्त को हमलावरों ने बुरी तरह जख्मी कर दिया, किसी तरह पीलामेडु पुलिस स्टेशन पहुंचा और घटना की सूचना दी। पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया। काफी तलाशी के बाद पीड़िता कॉलेज के पास बेहोश और बिना कपड़ों के पाया गया। उसे फौरन रेस्क्यू कर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई, लेकिन वह गहरे सदमे में है।
पीलामेडु पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 (अपहरण), 376 (बलात्कार), 376डी (सामूहिक बलात्कार) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है, जो सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर छापेमारी कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और पीड़िता के परिवार को न्याय का आश्वासन दिया।
Updated on:
04 Nov 2025 12:11 pm
Published on:
03 Nov 2025 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
