
नरसिंहपुर. राजमार्ग क्रमांक 45 भोपाल-जबलपुर हाइवे पर तेंदूखेड़ा के गुटौरी ग्राम के पास शनिवार की रात एक चलते ट्रक में अचानक आग भभक गई। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए तेंदूखेड़ा नगर परिषद के दमकल वाहन को करीब ५-६ बार पानी भरकर डालना पड़ा। तब कहीं जाकर ट्रक की आग रात करीब दो बजे बुझ सकी। बताया गया है कि ट्रक क्रमांक एमएच 18 बी 5100 में पेपर रोल भरा था। यह ट्रक मुंबई से सतना जाने के लिए निकला था। जैसे ही ट्रक गुटौरी के पास पहुंचा तो अचानक चलते ट्रक में आग भभक गई। जिससे चालक घबरा गया और उसने ट्रक से छलांग लगा दी। जिससे चालक को भी हाथ-पैर में चोटें आईं। ट्रक में पेपर रोल भरे होने की वजह से आग ने कुछ ही पलों में ही भयानक रूप ले लिया। चालक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और स्वयं भी आग बुझाने में लग गया। इस दौरान सूचना मिलने पर तेंदूखेड़ा नगर परिषद की दमकल भी पहुंच गई और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। इधर आग से जलते ट्रक को देख हाइवे से निकलने वाले वाहन रुकने लगे । वहीं गुटौरी ग्राम के लोग भी घरों से निकलकर घटनास्थल पर जमा हो गए। तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत ने बताया कि जो ट्रक आग से जला है वह सिहोरा का बताया जा रहा है। चालक ने घटना की सूचना अपने मालिक को दे दी है। चालक का कहना है कि वह गुटौरी के पास एक दुकान देखकर चाय पीने के लिए रुकने की सोच रहा था लेकिन वह दुकान तक पहुंच पाता इसके पहले ही चलते ट्रक में आग लग गई। थाना प्रभारी का कहना है कि रात भर ट्रक चालक भी परेशान रहा। वह अपने मालिक के पास चला गया है। उसके आने पर प्रकरण दर्ज कर उससे पूछताछ की जाएगी।
शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूलों की जानकारी जुटाने में लगा विभाग
डीईओ ने संकुल प्राचार्याे को जारी किया पत्र
नरसिंहपुर.बीच सत्र में किए गए शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूलों में पूर्ति किए जाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। इस संबंध में जिले भर के सरकारी स्कूलों में आवश्यकता से कम या अधिक शिक्षकों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके लिए जिले के सभी संकुल प्राचार्याे को नोटिस जारी करते हुए जानकारी अपडेट करने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद जिले के ग्रामीण स्कूलों की स्थिति काफी खराब हो गई है। ऐसी स्थिति में कई स्कूलों में शिक्षकों का टोटा पड़ गया है वहीं कई जगहों पर स्कूलों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक हो गए हैं। जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी सामने आ रही है वहां छात्रों की पढ़ाई ठप होकर रह गई है। इसी संबंध में पत्रिका ने भी प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करते हुए जिला शिक्षा विभाग का ध्यान आकर्षित कराया था। इसके बाद सक्रिय हुए विभाग ने जानकारी जुटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Published on:
04 Dec 2022 10:55 pm

