Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Kinnar Mahasammelan : मां-बाप ठुकराते है तो यहां बनते है दिल के रिश्ते, पर किन्नर क्यों पीते हैं एक-दूसरे का जूठा दूध, जानें राज

Kinnar Mahasammelan in Nagaur : राजस्थान के नागौर में अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन का सोमवार को वि​धिवत शुभारंभ हुआ। जब परिवार, बच्चे को ठुकरा देता है तो किन्नर समाज उन्हें गले लगा लेता है। पढ़ें एक भावुक स्टोरी।

Kinnar Mahasammelan Nagaur Why do eunuchs drink each other contaminated milk Know secret
नागौर में अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में शामिल किन्नर। फोटो पत्रिका

Kinnar Mahasammelan in Nagaur : बच्चा जन्म लेता है, तो उसका पहला रिश्ता मां-बाप से होता है, लेकिन किन्नर समुदाय में यह रिश्ता बहुत जल्दी टूट जाता है। समाज की संकीर्ण सोच, परिवार की झिझक और अस्वीकार्यता उन्हें घर से बेघर कर देती है। जब समाज ठुकराता है, तो किन्नर समाज उन्हें गले लगा लेता है। यह समाज उन्हें पहचान ही नहीं रिश्तों का वह स्नेह भी देता है, जो खून से नहीं, अपनेपन से जुड़ा होता है। यह रिश्ता बिना स्वार्थ अंतिम सांस तक रहता है। नागौर में सोमवार से शुरू हुए अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में पहुंचे कई किन्नरों को यहां अपनापन लिए नए रिश्ते मिलेंगे। यहां रिश्तों का ‘पुनर्जन्म’ होता है।

अपनाते हैं और जीने की हिम्मत देते हैं

फरीदाबाद की गद्दी नसीन राखी बताती हैं कि ‘हमारे समाज में गुरु-चेला का रिश्ता परंपरा नहीं, सहारा है। जो अपने मां-बाप को खो देता है, वह यहां आकर फिर किसी का बच्चा बन जाता है। सम्मेलन वही जगह है, जहां हम एक-दूसरे को पहचानते हैं, अपनाते हैं और जीने की हिम्मत देते हैं।’

सम्मेलन ‘परिवार बनाने’ की जगह

मध्यप्रदेश से आई किन्नर ने बताया कि घरवालों ने निकाल दिया। कई दिन सड़क पर रही, फिर एक सम्मेलन में किसी ने मुझे अपने साथ रखा। आज मेरी गुरु मां है, उनके आशीर्वाद से मैं अपनी पहचान के साथ जी रही हूं। देश में जहां भी ये सम्मेलन होते हैं, वहां सिर्फ संस्कृति और नृत्य का प्रदर्शन नहीं होता है। यहां कोई गुरु किसी नए चेले को अपना लेता है, कोई बहन किसी बेघर किन्नर को अपने साथ रहने का ठिकाना दे देती है।

नागौर में अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन के वि​धिवत शुभारंभ पर कलश पूजन में शामिल किन्नर। फोटो पत्रिका

एक-दूसरे का जूठा दूध पीकर बनाते है पक्के रिश्ते…

महासम्मेलन में शिरकत करने आई अजमेर की गादीपति सलोनी बाई बताती है ‘हमारे लिए खून से ज्यादा दिल के रिश्ते महत्वपूर्ण हैं, जो सम्मेलनों में बनते हैं। यहां जब किसी किन्नर को बहन बनाते हैं तो पंचों की मौजूदगी में एक गिलास से एक-दूसरे का जूठा दूध पीते हैं। इसके बाद बहन मिलती है, फिर मां, मौसी, बुआ के रिश्ते बनते हैं।