देश से मानसून 2025 की विदाई शुरू हो चुकी है। हालांकि देश के कई हिस्सों में मानसून के अभी सक्रीय होने से झमाझम बारिश हो रही है। महाराष्ट्र में भी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लौटते मानसून का रौद्र रूप अभी पूर्वोत्तर भारत में देखने को मिल रहा है, जहां भारी बारिश हो रही है। महाराष्ट्र से मानसून की वापसी की बारिश अक्टूबर के पहले हफ्ते से जोर पकड़ेगी। हालांकि बंगाल की खाड़ी में नया कम दबाव का क्षेत्र (LPA) बनने की वजह से सितंबर के आखिरी तक मुंबई समय राज्य के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने अगले चार से पांच दिनों तक कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी है। जबकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की आशंका हैं।
देशभर में सोमवार 22 सितंबर से नवरात्रि उत्सव की शुरुआत हो रही है। जगह-जगह गरबा और डांडिया के कार्यक्रम आयोजित होंगे, लेकिन मौसम विभाग के अलर्ट ने आयोजकों और गरबा प्रेमियों की चिंता बढ़ा दी है। रात के समय बारिश होने पर कार्यक्रमों में खलल पड़ सकता है।
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र के जिलों में कहीं-कहीं पर आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने, तेज बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से झोंकेदार तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं कोंकण-गोवा, उत्तर मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के जिलों में कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने, हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने खासकर 25 सितंबर से राज्य में बारिश की तीव्रता बढ़ने की बात कही है। बंगाल की खाड़ी में बनी प्रणाली के कारण 25 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच औसत से अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान है।
मौसम के जानकारों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर एरिया (LPA) पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और जैसे ही यह तट से भीतर की ओर आएगा, इसका रुख दक्षिण की तरफ हो जाएगा। ताजा अनुमान के मुताबिक इसकी ट्रैजेक्ट्री (Trajectory) विजयवाड़ा, हैदराबाद, सोलापुर, पुणे, मुंबई होते हुए गुजरात तक जाएगी। ऐसे में इन सभी इलाकों में 24 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
खासकर मुंबई में 27 से 30 सितंबर के आसपास मूसलाधार बारिश का अंदेशा है। हालांकि मौसम विभाग ने अभी कोई अलर्ट जारी नहीं किया है और हालात पर नजर बनाए हुए है। LPA की दिशा के आधार पर अलर्ट जारी किया जाएगा।
पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार 21 सितंबर को भी पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, नसिक, पुणे, सोलापुर, अहमदनगर, छत्रपति संभाजीनगर, बीड, हिंगोली, परभणी, लातूर और धाराशिव में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, पालघर, सिंधुदुर्ग, नंदुरबार, सांगली, सातारा, कोल्हापुर, धुले और जलगांव में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
Updated on:
21 Sept 2025 06:11 pm
Published on:
21 Sept 2025 06:02 pm