Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र के भड़ौली गांव में भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री प्रमोद भड़ाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रंजिश में आरोपी रॉबिन गुर्जर ने खेत में वारदात की और बाद में कार व घर पर भी फायरिंग की। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव है।

मेरठ

Mahendra Tiwari

Sep 27, 2025

Meerut
थाना की फाइल फोटो पुलिस ट्यूटर अकाउंट

मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र स्थित भड़ौली गांव में शनिवार सुबह सनसनीखेज वारदात हुई। यहां भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री और बीडीसी सदस्य प्रमोद भड़ाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को गांव के ही रॉबिन गुर्जर ने अंजाम दिया। जिसकी वजह नानपुर फायरिंग प्रकरण की पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, प्रमोद भड़ाना सुबह खेत में चारा लेने निकले थे। उसी दौरान रॉबिन ने उन पर गोलियां दाग दीं। घायल अवस्था में ग्राम प्रधान सतीश उन्हें कार से अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में आरोपी ने कार पर भी फायरिंग कर दी। गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे प्रमोद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गांव लौटने के बाद रॉबिन ने मृतक के घर पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिससे ग्रामीणों में दहशत और गुस्से का माहौल है। लोगों का कहना है कि तीन दिन पहले हापुड़ के नानपुर गांव में हुई गोलीबारी को लेकर दोनों पक्षों में तनाव था। उसी मामले की शिकायत दर्ज कराने प्रमोद और ग्राम प्रधान का बेटा पुलिस थाने गए थे। इसी बात को लेकर आरोपी रॉबिन खफा था।

घटना के बाद इलाके में पहली सनसनी

सूत्रों के अनुसार, नानपुर फायरिंग मामले में रॉबिन के साथी विनय गुर्जर और उसके पिता तरसपाल को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था। माना जा रहा है कि इसी नाराजगी के चलते रॉबिन ने प्रमोद भड़ाना को निशाना बनाया। वारदात के बाद गांव और आसपास के इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस बल तैनात कर जांच शुरू कर दी गई है।