Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Mau News: तमसा में स्नान करते समय डूब कर महिला की मौत, मचा कोहराम

भीटी विसर्जन घाट पर सोमवार दोपहर स्नान के दौरान तमसा नदी में डूबने से एक 50 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गई। घटना से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

मऊ

Abhishek Singh

Nov 03, 2025

Mau news
Mau News, Pc: Abhishek Singh

Mau News: मऊ शहर कोतवाली क्षेत्र के भीटी विसर्जन घाट पर सोमवार दोपहर स्नान के दौरान तमसा नदी में डूबने से एक 50 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गई। घटना से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, दोपहर में आधा दर्जन युवक तमसा नदी में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात महिला भी वहां पहुंची और नदी में उतरने लगी। युवकों ने उसे गहरे पानी में जाने से रोकने की कोशिश की, लेकिन महिला नहीं मानी और नदी में उतर गई। तेज बहाव के कारण वह कुछ ही देर में गहराई में समा गई और डूब गई।

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

घटना की सूचना युवकों ने तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तलाश अभियान शुरू किया गया। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद महिला का शव बरामद किया गया।

शहर कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। उसकी पहचान के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ के साथ ही इंटरनेट मीडिया और अन्य माध्यमों से भी पहचान की कोशिश शुरू कर दी है।