
Career in Telecom Sector: इन दिनों युवाओं के बीच जिस तरह से इंटरनेट और मोबाइल फोन पर निर्भरता अत्यधिक बढ़ गई है वैसे ही टेलीकॉम इंडस्ट्री भी काफी हद तक विस्तार कर रही है। इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने की सोच रहे हैं तो इसकी जानकारी होना अनिवार्य है।
पीसीएम से 12वीं पास होना जरूरी
टेलीकॉम इंडस्ट्री में प्रवेश करने वालों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ 12वीं पास करना बेहद जरूरी है। वहीं चार वर्षीय बैचलर डिग्री कोर्स करने वाले खुद को टेलीकॉम इंजीनियर के रूप में स्थापित कर सकते हैं। साथ ही आइआइटी या ज्वॉइंट एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होकर भी इस क्षेत्र में कॅरियर की राहें खुली हैं। पढ़ाई के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल सकते तो इस इंडस्ट्री से जुड़े शॉर्ट टर्म डिप्लोमा व पीजी डिप्लोमा कोर्सेज किए जा सकते हैं। कई प्रमुख संस्थानों में इस क्षेत्र से संबंधित ड्युअल डिग्री कोर्स भी संचालित हैं।
कहां किस पद पर कर सकते हैं काम
नेटवर्क मैनेजमेंट एरिया, सेल्स एंड सर्विस एरिया, एप्लीकेशन डवलपमेंट एरिया के अलावा पैसिव इंफ्रास्ट्रक्चर रिलेटेड एरिया आदि में टेलीकॉम मैनेजर, टेलीकॉम इंजीनियर, मार्केट एनालिस्ट, मार्केट स्ट्रेटेजी एनालिस्ट और मोबाइल रिपेयरिंग टेक्नीशियन के पद पर कार्य किए जा सकते हैं।
कौन-कौन से कोर्स
यहां से लें शिक्षा
Published on:
30 Jun 2019 12:32 pm

