Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Winter Health Tips: सर्द मौसम में बीमारियों से बचने का आसान तरीका, खाएं ये 5 इम्युनिटी बूस्टिंग फूड्स

Winter Health Tips: ठंड के कारण शरीर की इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) कमजोर हो सकती है, जिससे सर्दी-जुकाम, खांसी, जोड़ों का दर्द जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं।

भारत

MEGHA ROY

Oct 13, 2025

Winter Immunity Booster Superfoods, Immunity Booster Foods,
Natural ways to boost immunity in winter|फोटो सोर्स – Patrika.com

Winter Health Tips: सर्दियों का मौसम अपने साथ ठंडी हवाएं और खुशनुमा माहौल लेकर आता है, लेकिन साथ ही यह बीमारियों का खतरा भी बढ़ा देता है। ठंड के कारण शरीर की इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) कमजोर हो सकती है, जिससे सर्दी-जुकाम, खांसी, जोड़ों का दर्द जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। ऐसे में जरूरत है कि अपनी रोजमर्रा की डाइट में ऐसे फूड्स को शामिल किया जाए, जो न सिर्फ शरीर को अंदर से गर्म रखें, बल्कि इम्युनिटी को भी मज़बूत बनाएं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 देसी और असरदार फूड्स के बारे में, जो सर्दियों में आपकी सेहत का खास ख्याल रख सकते हैं।

गुड़

दादी-नानी का हर सर्दियों वाला नुस्खा बिना गुड़ के अधूरा रहता है। गुड़ में आयरन, जिंक और सेलेनियम जैसे जरूरी मिनरल्स होते हैं जो शरीर को डिटॉक्स करने और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं। गुड़ खाने से पाचन बेहतर होता है, और सर्दी-जुकाम से बचाव भी होता है। आप इसे चाय में डालें, खाना खाने के बाद एक टुकड़ा लें या फिर गुड़-चने का कॉम्बिनेशन आजमाएं हर तरह से फायदा ही फायदा है।

देसी घी

देसी घी को यूं ही ‘अमृत’ नहीं कहा गया है। खासतौर पर सर्दियों में यह शरीर को गर्म रखने, इम्युनिटी बढ़ाने और जोड़ों में चिकनाई बनाए रखने के लिए जरूरी होता है। आप इसे रोटी पर लगाकर खाएं, या सब्जी-दाल में डालें देसी घी हर रूप में फायदेमंद है। कुछ लोग सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में एक चम्मच घी मिलाकर पीते हैं, जो डाइजेशन के लिए बेहद असरदार माना जाता है।

बाजरा

सर्दियों में बाजरा खाना पुराने जमाने से ही सेहत का राज माना गया है। इसमें मौजूद फाइबर, आयरन, और जरूरी अमीनो एसिड्स न सिर्फ लंबे समय तक भूख नहीं लगने देते, बल्कि पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह शरीर को ठंड से बचाने में मदद करता है। चाहे खिचड़ी बनाएं, रोटी या परांठा, बाजरे को किसी भी रूप में खाया जा सकता है।

पत्तेदार हरी सब्जियां


सर्दियों में पालक, मेथी, सरसों और केल जैसी पत्तेदार सब्जियां खूब मिलती हैं, और इनका फायदा भी उतना ही ज़्यादा होता है। इनमें मौजूद विटामिन C, बीटा-कैरोटीन और फाइटोन्यूट्रिएंट्स इम्युन सिस्टम को मजबूत बनाते हैं और शरीर को फ्री-रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। साथ ही ये आंखों की रोशनी और स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं।

खजूर

खजूर एक ऐसा फूड है जो स्वाद में भी मीठा होता है और सेहत में भी भरपूर फायदा देता है। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर, आयरन, और मिनरल्स होते हैं जो शरीर को एनर्जी देने के साथ-साथ हड्डियों को भी मजबूत बनाते हैं। खासतौर पर जोड़ों के दर्द या गठिया के मरीजों के लिए खजूर बेहद फायदेमंद है। रोजाना 2-3 खजूर खाने से शरीर की कमजोरी दूर होती है और सर्दी के असर से बचाव होता है।