9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amla Benefits: खट्टा लगता है आंवला? ऐसे खाएं कि स्वाद भी आए और फायदा भी मिले

Amla Benefits: सर्दियों में अगर कोई एक चीज हर घर की हेल्थलिस्ट में होनी चाहिए, तो वह है आंवला। स्वाद में भले ही खट्टा लगे, लेकिन इसके फायदे इतने जबरदस्त हैं कि इसे आयुर्वेद में ‘अमृतफल’ कहा गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Dec 08, 2025

Amla Benefits, Amla Benefits in Hindi, Amla Eating Tips, How to Eat Amla,

Amla Health Benefits|फोटो सोर्स – Freepik

Amla Benefits: आंवला सिर्फ खट्टा फल नहीं, बल्कि सर्दियों का असली सुपरफूड माना जाता है। इसे आयुर्वेद में प्राकृतिक दवा का दर्जा मिला है क्योंकि इसके अंदर एंटीऑक्सीडेंट्स, आयरन, फाइबर, विटामिन C, विटामिन B कॉम्प्लेक्स, विटामिन A, पोटैशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे कई जरूरी पोषक तत्व भरपूर होते हैं।अगर आपको आंवले का स्वाद बहुत खट्टा लगता है, तो चिंता मत करें इसे खाने के ऐसे कई आसान और टेस्टी तरीके हैं, जिनसे इसका स्वाद भी अच्छा लगेगा और फायदे भी पूरे मिलेंगे।

सर्दियों में आंवला के फयदे

आंवला विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स से भरपूर सुपरफूड है, जो इम्यूनिटी को मजबूत करता है और स्किन-बालों की हेल्थ सुधारता है।सर्दियों में इसका सेवन शरीर को बीमारियों से बचाने और पाचन को बेहतर रखने में खास मदद करता है।

कच्चा नमकीन आंवला

बहुत से लोग आंवला इसकी खटास की वजह से कच्चा नहीं खा पाते। ऐसे में थोड़ा सा नमक, लाल मिर्च और कुछ बूंदें सरसों के तेल की मिलाकर इसे नमकीन स्टाइल में खाया जा सकता है। इस तरह इसका स्वाद भी बेहतर हो जाता है और पौष्टिकता भी बनी रहती है।

आंवले का मुरब्बा

सर्दियों में आंवला खाने का सबसे सुहाना तरीका है मुरब्बा। मीठे स्वाद के साथ यह बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक सबको पसंद आता है। एक बार बनाकर रखने से यह लंबे समय तक खराब नहीं होता, इसलिए यह विंटर स्टोरेज के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

आंवले का जूस

अगर आप आंवला आसानी से पचना चाहते हैं, तो इसका ताज़ा जूस पीना एक बेहतरीन विकल्प है। आंवले को धोकर मिक्सर में पीस लें, छानकर जूस तैयार कर लें। यह शरीर को डिटॉक्स करता है और इम्युनिटी भी बढ़ाता है।

आंवले का चूर्ण

दैनिक इस्तेमाल के लिए आंवला चूर्ण काफी उपयोगी है। आंवले को छोटे टुकड़ों में काटकर धूप में सुखाएं और फिर पीसकर एयरटाइट जार में रख लें। यह कई दिनों तक सुरक्षित रहता है और चाहे पानी, शहद या गर्म पानी के साथ जैसे मन करे ले सकते हैं।

आंवले की चटनी और अचार

पराठों, दाल-चावल या रोज़ के खाने के साथ आंवले की चटनी और अचार बहुत स्वादिष्ट लगते हैं। अचार तो महीनों तक चलता है, जबकि चटनी भी 1–2 दिन आसानी से स्टोर की जा सकती है। स्वाद और सेहत दोनों का कॉम्बो एक ही बार में।

आंवला कैंडी

बच्चों को आंवला खिलाने का सबसे आसान तरीका कैंडी! इसे शुगर की जगह गुड़ के साथ बनाएं, ताकि यह और भी हेल्दी बन जाए। एक बार तैयार हो जाए तो लगभग एक महीने तक आराम से स्टोर किया जा सकता है।