Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

कैच

कैच

ई-पेपर

ई-पेपर

iPhone 17 Series भारत में लॉन्च, यहां जानें हर वेरिएंट की कीमत और खासियत

iPhone 17 Series: एप्पल ने iPhone 17 Series को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने चार मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air पेश किए हैं। जानें कीमत और खासियत।

भारत

Rahul Yadav

Sep 10, 2025

Apple iPhone 17 Series Launched
Apple iPhone 17 Series Launched in India (Image: Apple)

iPhone 17 Series: एप्पल ने अपने सालाना इवेंट ‘Awe Dropping’ में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने चार मॉडल iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air पेश किए हैं। सबसे खास बात यह है कि सभी फोन्स में अब 48MP कैमरा मिलेगा और बेस वेरिएंट भी सीधे 256GB स्टोरेज से शुरू होगा। डिजाइन, परफॉर्मेंस, बैटरी और चार्जिंग हर चीज में बड़े बदलाव किए गए हैं। चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

iPhone 17 में क्या हुआ अपग्रेड?

iPhone 17 अब पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल और स्मार्ट हो गया है। इसमें 6.3 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। यह पहली बार है कि नॉर्मल iPhone मॉडल में 120Hz डिस्प्ले दिया गया है।

डिजाइन: फोन में नया Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन दिया गया है जो स्क्रीन को और मजबूत बनाता है। इसके अलावा इसमें Always-On Display और IP68 रेटिंग भी है जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है।

iPhone 17

कैमरा सेटअप

  • iPhone 17 डुअल कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है।
  • 48MP मेन कैमरा, जो 2X टेलीफोटो मोड में भी काम करता है।
  • 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, जिससे मैक्रो शॉट्स भी लिए जा सकते हैं।
  • फ्रंट में नया सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है जिससे वीडियो कॉल और सेल्फी और बेहतर हो जाएंगी।

परफॉर्मेंस और बैटरी

यह फोन A19 चिपसेट पर चलता है जो iPhone 16 से 40% तेज है। बैटरी भी अपग्रेड की गई है और यह 8 घंटे ज्यादा बैकअप देगी। साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जिससे फोन सिर्फ 20 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा।

iPhone 17 की भारत में कीमत

स्टोरेज वेरिएंटकीमत
iPhone 17 (256GB)82,900 रुपये
iPhone 17 (512GB)1,02,900 रुपये

iPhone 17 Pro और Pro Max में क्या है खास?

डिस्प्ले और डिजाइन: iPhone 17 Pro में 6.3 इंच और Pro Max में 6.9 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। दोनों ही मॉडल्स में Super Retina XDR डिस्प्ले, 120Hz ProMotion रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। डिजाइन में इस बार बदलाव किया गया है और प्रो मॉडल्स अब एल्युमिनियम यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आते हैं।

प्रोसेसर और कूलिंग: इनमें नया A19 Pro चिपसेट लगाया गया है जिसे Apple का अब तक का सबसे ताकतवर प्रोसेसर बताया गया है। पहली बार इसमें वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है जिससे फोन हेवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान गर्म नहीं होगा।

iPhone 17 Pro and Max

कैमरा सिस्टम

iPhone 17 Pro और Pro Max में इस बार सभी कैमरे 48MP के हैं।

  • 48MP मेन लेंस
  • 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस
  • 48MP टेलीफोटो लेंस
  • फ्रंट में 18MP सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है।
  • इस सेटअप से प्रो-लेवल फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।

बैटरी और चार्जिंग: Pro मॉडल्स में बड़ी बैटरी दी गई है। Apple का दावा है कि iPhone 17 Pro Max अब तक का सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप देने वाला iPhone होगा। साथ ही चार्जिंग इतनी तेज है कि सिर्फ 20 मिनट में फोन 50% तक चार्ज हो जाएगा।

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की भारत में कीमतें

मॉडलस्टोरेज वेरिएंटकीमत
iPhone 17 Pro256GB1,34,900 रुपये
512GB1,54,900 रुपये
1TB1,74,900 रुपये
iPhone 17 Pro Max256GB1,49,900 रुपये
512GB1,69,900 रुपये
1TB1,89,900 रुपये
2TB2,29,900 रुपये

iPhone 17 Air: सबसे पतला iPhone

Apple ने इस बार अपने इवेंट में iPhone 17 Air भी लॉन्च किया है जिसे कंपनी अब तक का सबसे पतला iPhone बता रही है। इसकी मोटाई सिर्फ 5.6mm है यानी यह हाथ में काफी हल्का और स्लिम फील देगा। फोन में 6.5 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो iPhone Air को पावर देने के लिए इसमें Apple का लेटेस्ट और सबसे ताकतवर A19 Pro चिपसेट लगाया गया है। इसमें 48MP का कैमरा सिस्टम और सेंटर स्टेज वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के अनुभव को और बेहतर बनाता है।

iPhone 17 Air

iPhone 17 Air की भारत में कीमतें

स्टोरेज वेरिएंटकीमत
iPhone 17 Air (256GB)1,19,900 रुपये
iPhone 17 Air (512GB)1,39,900 रुपये
iPhone 17 Air (1TB)1,59,900 रुपये