Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

नहीं थम रही रफ्तार…150 किमी की स्पीड से आ रही स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़ हवा में उछल कर पलटी, बाल बाल बचे सवार

कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में हवा से बात कर रही स्कॉर्पियो की भीषण दुर्घटना हुई। तेज रफ्तार से जा रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो हवा में उछलकर पलट गई।

Up news, kushinagar
फोटो सोर्स: पत्रिका, अनियंत्रित स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त

बुधवार की देर रात जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के NH 28 पर नगर पंचायत सुकरौली में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि डेढ़ सौ किमी की स्पीड से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे का डिवाइडर तोड़ती हुई हवा में उछली और एक मकान की छत और बिजली के पोल से टकराकर पलट गई। हादसे के वक्त स्कॉर्पियो में छह लोग सवार थे।

अनियंत्रित स्कॉर्पियो हवा में उछलकर पलटी, बाल बाल बचे सवार

स्कॉर्पियो के पलटते ही तेज धमका हुआ जिसे सुन आसपास के लोग दौड़े पहुंचे और शीशा तोड़कर गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए भेज दिया।गुरुवार सुबह जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि हादसा टायर फटने के कारण हुआ। दोनों टायर फटने से गाड़ी बेकाबू हो गई और डिवाइडर तोड़ते हुए हवा में उछली और पलट रही। स्थानीय लोगों ने हत्या की गनीमत था कि यह हादसा रात के वक्त हुआ, दिन में अगर यह होता तो स्थिति विकट होती। हादसे में फिलहाल किसी को भी गंभीर चोट न लगने पर परिजनों ने राहत की सांस ली।

गुरुवार सुबह SBI मैनेजर की कार को ट्रक ने मारा टक्कर

गुरुवार सुबह NH-28 पर सुबह साढ़े नौ बजे एक सड़क हादसे में SBI पडरौना मुख्य शाखा के प्रबंधक जितेंद्र कुमार वर्मा बाल-बाल बच गए। हाटा नगर में विश्वकर्मा मंदिर और पिपराइच चौराहे के बीच गोरखपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक (RJ 11 GC 1723) ने उनकी कार (UP 53 FB 2347) को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार पूरी तरह डैमेज हो गई। टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर हाटा पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज रूपेंद्र पाल सिंह ने बताया कि फरार ट्रक चालक और उसके वाहन का नंबर दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।