28 नवंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ट्रैक पर काम करते समय अचानक आ गई मौत…’ , पैसेंजर से लेकर मेमू रद्द

MP News: जटिल कार्य के दौरान रेलकर्मी ट्रेक मैन सुरेंद्र दुबे मालगाड़ी की चपेट में आ गए।

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Astha Awasthi

Nov 27, 2025

(Photo Source- Patrika)

(Photo Source- Patrika)

MP News: शहर के एनकेजे सी-यार्ड में आज से शुरू हुए एनआई (इंटर लॉकिंग) वर्क के पहले ही दिन हादसा हो गया। यार्ड में जारी तकनीकी कार्यों के बीच एक रेलकर्मी सुरेंद्र दुबे की मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना से रेलवे कर्मचारियों में शोक व आक्रोश का माहौल है, जबकि यात्रियों की परेशानियां पहले से ही मेगा ब्लॉक के कारण बढ़ चुकी हैं।

थर्ड लाइन कनेक्टिविटी का काम शुरू, पहले ही दिन हादसा

रेलवे द्वारा झलवारा स्टेशन से न्यू मझगवां फाटक तक बन रहे रेल फ्लाईओवर (ग्रेड सेपरेटर) को थर्ड लाइन से जोड़ने के लिए 27 नवंबर से मेगा ब्लॉक लेते हुए एनआई वर्क को शुरू किया गया है। इस दौरान यार्ड की कई लाइनों को बदला जा रहा है, क्षमता बढ़ाई जा रही है और थर्ड लाइन कनेक्टिविटी दी जा रही है। इसी जटिल कार्य के दौरान रेलकर्मी ट्रेक मैन सुरेंद्र दुबे मालगाड़ी की चपेट में आ गए। गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जांच रेलवे द्वारा की जा रही है।

ट्रेनों पर बड़ा असर: पैसेंजर से लेकर मेमू तक प्रभावित

कटनी–चिरमिरी पैसेंजर (61601) : 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक निरस्त

चिरमिरी–कटनी मेमू (61602) : 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक निरस्त

बिलासपुर–कटनी मेमू (68747/48) : अब उमरिया से ही शुरू व समाप्त

कटनी–बरगवां–कटनी मेमू (61603/04) : अब कटंगीखुर्द से संचालित

कटंगीखुर्द में बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें

कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर पहले से ही ट्रेनें कम हैं। ऐसे में कटनी–बरगवां मेमू इस रूट की जीवन रेखा मानी जाती है। यह ट्रेन अब कटनी के बजाय कटंगीखुर्द से चल रही है, जो शहर से लगभग 15 किमी दूर है।