Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: घर के बाहर खेल रहा था 3 साल का मासूम, SUV ने कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

जोधपुर में एक लापरवाह एसयूवी चालक ने तीन साल के मासूम को कुचल दिया। घर के बाहर खेल रहे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

Jodhpur accident
सीसीटीवी फुटेज से ली गई तस्वीर।

Jodhpur Accident: जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र स्थित केके कॉलोनी में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मकान के बाहर खेल रहे तीन साल के मासूम को एक लापरवाह एसयूवी चालक ने कुचल दिया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मण्डोर क्षेत्र से एसयूवी कब्जे में ली। चालक का पता नहीं लग पाया है।

मौके पर तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार बालक प्रिंस घर के बाहर गली में खेल रहा था। इसी दौरान पास की ही गली से लापरवाही से आ रही एसयूवी सीधे बच्चे के ऊपर चढ़ गई। हादसा इतना भयावह था कि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, चालक फरार हो गया। परिजन बालक को एम्स ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता लालू कुमार ने अज्ञात एसयूवी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौंपा।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एसयूवी चालक की लापरवाही साफ दिखाई देती है। फुटेज सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार मूलत: बिहार में बक्सर हाल केके कॉलोनी सेक्टर-6 निवासी प्रिंस (3) पुत्र लालू कुमार प्रजापत सुबह मां के साथ पास ही रहने वाली मौसी के घर गया था।

यह वीडियो भी देखें

गौरतलब है कि रविवार सुबह ही जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे-125 पर बालेसर के पास खारी बेरी गांव में भीषण सड़क हादसा हुआ था। सवारियों से भरे टैंपो और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई थी। इसमें तीन जनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं तीन अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में घायल कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।