2 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

youth died in police custody: चोरी के मामले में पूछताछ के लिए लेकर आए युवक की पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ने मौत

पुलिस युवक को रविवार शाम को पूछताछ के लिए खेतड़ी थाने लेकर आई थी। जहां पर रात को उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसे पुलिस पहले खेतड़ी के राजकीय अस्पताल लेकर गई। जहां से चिकित्सकों ने उसे झुंझुनूं बीडीके अस्पताल रैफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

2 min read
Google source verification
youth died in police custody

झुंझुनूं. खेतड़ी से नीमकाथाना जाने वाली रोड पर ढाणी करमाड़ी में सैनी धर्मशाला के पास मकान-दुकान में गवार चोरी के मामले में पूछताछ के लिए लेकर आए युवक की पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पुलिस युवक को रविवार शाम को पूछताछ के लिए खेतड़ी थाने लेकर आई थी। जहां पर रात को उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसे पुलिस पहले खेतड़ी के राजकीय अस्पताल लेकर गई। जहां से चिकित्सकों ने उसे झुंझुनूं बीडीके अस्पताल रैफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार खेतड़ी-नीमकाथाना रोड िस्थत दुकान के मालिक पपुरना निवासी रविकुमार गुप्ता ने 28 फरवरी 2025 को खेतड़ी थाने में रिपोर्ट दी थी कि खेतड़ी-नीमकाथाना जाने वाली रोड पर ढाणी करमाड़ी में सैनी धर्मशाला के पास उसका मकान व दुकान है। वह अपने परिवार सहित पपुरना में रहता है। मकान में करीब 220 कट्टे गवार के रखे हुए थे। 28 जब मकान में आकर देखा तो गवार के कट्टे गायब थे। अज्ञात व्यक्तियों ने 24-25 की दरमियानी रात गवार चोरी कर लिया। जांच के बाद पुलिस रविवार शाम को सीपुर, अजीतगढ़ निवासी युवक पप्पु मीणा को पूछताछ के लिए खेतड़ी लेकर आई थी। जहां पर पूछताछ की जा रही थी कि इसी दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसे पुलिस पहले राजकीय अस्पताल खेतड़ी लेकर पहुंची। जहां से उसे झुंझुनूं बीडीके रैफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। युवक की मौत कैसे हुई। इसकी जांच सोमवार को होगी।

बीडीके में जुटी पुलिस: एसपी, एएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे बीडीके

घटना के बाद एसपी शरद चौधरी, एडिश्नल एसपी देवेंद्रसिंह राजावत, खेतड़ी थानाधिकारी, सदर थानाधिकारी रामस्वरूप समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

आज होगी जांच

जानकारी मिली है कि सीपुर निवासी पप्पु मीणा को खेतड़ी थाने में चोरी के मामले में पूछताछ के लिए लेकर आई थी। जिसकी जांच स्वयं थानाधिकारी कर रहे हैं। युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। खेतड़ी से रैफर कर बीडीके अस्पताल लाया गया। जहां पर मृत घोषित कर दिया गया है। शव बीडीके की मोर्चरी में रखवाया गया है। रात का समय होने की वजह से अग्रिम कार्रवाई सोमवार को दिन में होगी।

शरद चौधरी, एसपी झुंझुनूं


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग