Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: 20 हजार की रिश्वत लेते महिला हेड कांस्टेबल रंगे हाथ गिरफ्तार, ऐसे पकड़ी गई महिला पुलिसकर्मी

एसीबी को परिवादी की ओर से शिकायत मिली थी कि उसके भाई और चाचा के खिलाफ पुलिस थाना बुहाना में आपसी विवाद का मुकदमा दर्ज है। नाम हटाने के बदले महिला हेड कांस्टेबल 30 हजार रुपए की डिमांड कर रही है।

head constable arrested
एसीबी की गिरफ्त में महिला हेड कांस्टेबल संतोष (फोटो-पत्रिका)

झुंझुनूं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) झुंझुनूं की टीम ने बुहाना थाना की हेड कांस्टेबल संतोष को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। महिला हेड कांस्टेबल मुकदमे से नाम हटाने के बदले रिश्वत ले रही थी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी को परिवादी की ओर से शिकायत मिली थी कि उसके भाई और चाचा के खिलाफ पुलिस थाना बुहाना में आपसी विवाद का मुकदमा दर्ज है। मामले का अनुसंधान हेड कांस्टेबल संतोष कर रही हैं। संतोष ने परिवादी और उसके भाई का नाम केस से हटाने तथा भाई को थाने में बंद नहीं करने की एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

ACB ने ऐसे पकड़ा

शिकायत पर टीम ने गोपनीय रूप से सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान हेड कांस्टेबल संतोष ने 10 नवम्बर को 3 हजार रुपए और 14 नवम्बर को 7 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद शनिवार को ट्रैप की कार्रवाई की गई। तय सौदे के अनुसार संतोष ने परिवादी से शेष 20 हजार रुपए लिए और अपने स्वेटर की दाहिनी जेब में रख लिए। उसी दौरान टीम ने दबिश देकर 20 हजार रुपए रिश्वत की राशि बरामद कर ली।

10 साल से बुहाना इलाके में तैनात

एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। संतोष करीब 10 साल से बुहाना क्षेत्र में तैनात है। संतोष झारोड़ा गांव की रहने वाली है, जबकि ससुराल उसका माडू की ढाणी में है। पुलिस ने हेडकांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।