Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त जारी, मंच से सीएम मोहन यादव बोले- घर में घुसने मत देना…

MP News: झाबुआ जिले के पेटलावद से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1.26 करोड़ लाड़ली बहना को योजना(Ladli Behna Yojana) की 28वीं किस्त जारी की। इस दौरान सीएम ने बिना नाम लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा।

Ladli Behna Yojana 28th installment
Ladli Behna Yojana 28th installment (फोटो सोर्स : @DrMohanYadav51)

MP News:झाबुआ जिले के पेटलावद से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1.26 करोड़ लाड़ली बहना को योजना(Ladli Behna Yojana) की 28वीं किस्त जारी की। शुक्रवार को खातों में 1541 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए। इसी के साथ बहनों के खातों में 1250 रुपए पहुंच गए। भाई-दूज के बाद हर माह 1500 रुपए मिलेंगे। सीएम ने बिना नाम लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधा।

घर में घुसने मत देना…

कहा, कांग्रेस नेता बहनों का अपमान कर रहे हैं। कांग्रेसी बेशर्मी से कहते हैं कि बहनें पैसा लेकर दारू पी जाती है। बहनो! कांग्रेसियों को जवाब दो और उन्हें घर व मोहल्ले में घुसने मत देना। सीएम ने कहा कि माताएं-बहनें हर पैसे का सदुपयोग करती हैं।

फैक्ट फाइल

  • 41 हजार करोड़ रुपए लाड़ली बहना को दिए जा चुके जून 2023 से अब तक।
  • 1000 रुपए प्रतिमाह देने से शुरू हुई योजना, अभी 1250 रुपए दिए जा रहे।
  • 1500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे भाई-दूज के बाद।
  • 345.34 करोड़ से 72 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोर्कापण किया मुख्यमंत्री ने
  • 194.56 करोड़ से 35 कार्यों का भूमिपूजन 150.78 करोड़ से बने 37 कार्यों का लोकार्पण।