रामदेवरा कस्बे में पावर ट्रांसफार्मर में आई खराबी के कारण रविवार को 7 घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही। ऐसे में आम जन परेशान नजर आए। घरों और दुकानों के भीतर लगे इनवर्टर तक ठप हो गए। लोगों को बिना विद्युत के गर्मी में भारी परेशानी उठानी पड़ी। जानकारी के अनुसार रविवार को रामदेवरा के राष्ट्रीय राज मार्ग- 11 के समीप बने जीएसएस में लगे पावर ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी के चलते रामदेवरा कस्बे की करीब 7 घंटे लगातार विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी रही। लोगो को इन 7 घंटे तक भीषण गर्मी में बिना विद्युत आपूर्ति के रहना पड़ा। विद्युत आधारित सभी कार्य भी ठप पड़ गए थे।
रविवार सुबह पावर ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी को दोपहर में जाकर दुरुस्त हुई। इस दौरान ग्रामीणों को बिना विद्युत के भारी परेशानी उठानी पड़ी। डिस्कॉम के सहायक अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था रामदेवरा बिजली घर में लगे पॉवर ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी के चलते ठप हुई थी, जिसे डिस्कॉम के कार्मिकों ने कुछ घंटों में ठीक कर दोपहर में विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी।
Published on:
28 Sept 2025 08:39 pm