Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

त्योहारी सीजन में खुशखबरी: जयपुर के रास्ते दौड़ेंगी वंदेभारत सहित 2 नई ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकेगी

Indian Railways: राजधानी जयपुर से चंडीगढ़, दिल्ली, उदयपुर और जोधपुर के लिए सफर करने वालों के लिए त्योहारी सीजन में राहत की खबर है।

vande bharat express train
वंदे भारत ट्रेन। फोटो: पत्रिका

जयपुर। राजधानी जयपुर से चंडीगढ़, दिल्ली, उदयपुर और जोधपुर के लिए सफर करने वालों के लिए त्योहारी सीजन में राहत की खबर है। इस माह जयपुर को वंदेभारत समेत दो नई ट्रेनों की सौगात मिल जाएगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार 25 सितंबर से जोधपुर-दिल्ली कैंट-जोधपुर वंदेभारत ट्रेन व उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों ट्रेनों को बांसवाड़़ा में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअल उद्घाटन कर रवाना करेंगे। इनके अलावा बीकानेर-दिल्ली वंदेभारत ट्रेन का भी उद्घाटन करेंगे।

आठ घंटे में जोधपुर से दिल्ली

रेलवे अधिकारियों के अनुसार जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर कैंट वंदेभारत ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हर दिन संचालित होगी। जोधपुर से यह ट्रेन सुबह 5:30 बजे रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। जयपुर जंक्शन पर सुबह 9:35 बजे आएगी और 5 मिनट का ठहराव करेगी। दिल्ली कैंट पर यह ट्रेन दोपहर 3:10 बजे रवाना होकर शाम 7:10 बजे जयपुर और रात 11:15 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

वंदेभारत ट्रेन का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

आवाजाही के दौरान यह ट्रेन जोधपुर से रवाना होने के बाद डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम स्टेशन पर ठहराव करेगी फिर दिल्ली कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 घंटे 05 मिनट में जोधपुर से दिल्ली कैंट (605 किमी) पहुंच जाएगी।

सप्ताह में दो दिन चलेगी उदयपुर सिटी-चंडीगढ़

उदयपुर से चंडीगढ़ के बीच शुरू होने वाली नई ट्रेन वाया जयपुर होकर संचालित होगी। यह ट्रेन सप्ताह मेें दो दिन संचालित होगी। उदयपुर से यह बुधवार व शनिवार को और चंडीगढ़ से यह ट्रेन गुरुवार व रविवार को चलेगी।

उदयपुर से यह शाम 4:05 बजे रवाना होकर रात 11:10 बजे जयपुर और अगले दिन सुबह 9:50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। चंडीगढ़ से यह ट्रेन सुबह 11:20 बजे रवाना होकर रात 9:25 बजे जयपुर और अगले दिन सुबह 5:25 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन मावली, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, फुलेरा, गांधीनगर, दौसा समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।