Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Jaipur : 12 नवंबर को जयपुर आएंगे आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, चार द‍िन प्रवास पर रहेंगे

Jaipur : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 13 नवंबर से चार दिन जयपुर प्रवास पर रहेंगे।

RSS chief Mohan Bhagwat will be in Jaipur on 12 November
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत। फोटो पत्रिका

Jaipur : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 13 नवंबर से चार दिन जयपुर प्रवास पर रहेंगे। आरएसएस राजस्थान क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने बताया कि भागवत 12 नवंबर की रात को यहां पहुंचेंगे।

कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

रमेश अग्रवाल ने बताया कि 15 नवंबर की शाम डॉ. मोहन भागवत एसएमएस इंडोर स्टेडियम में एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान की ओर से 'वर्तमान वैश्विक परिदृश्य एवं एकात्मक मानव दर्शन' विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, करेंगे अनौपचारिक संवाद

रमेश अग्रवाल ने बताया कि 16 नवंबर को पाथेय भवन, मालवीय नगर में राजस्थान के दिवंगत प्रचारकों के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित ग्रंथ ’…और यह जीवन समर्पित’ के विमोचन समारोह में उपस्थित रहेंगे। डॉ. भागवत अपने चार दिन के जयपुर प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं के विभिन्न समूहों की बैठक लेंगे और अनौपचारिक संवाद भी करेंगे।