Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Railway : रेलवे का बड़ा अलर्ट, दो दिन प्रभावित रहेगा 9 बड़ी ट्रेनों का संचालन, बदले रूट से चलेंगी 2 ट्रेन

Railway : रेलवे का बड़ा अलर्ट। रेलवे के अनुसार शनिवार और रविवार को 9 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसके साथ ही दो ट्रेनें बदले रूट से तो 2 री-शेडयूल होंगी। जानें इन ट्रेनों के नाम।

Railway issues Big Alert 9 major trains will be affected for two days 2 trains will run on diverted routes
फाइल फोटो पत्रिका

Railway : रेलवे का बड़ा अलर्ट। रेलवे के अनुसार शनिवार और रविवार को 9 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसके साथ ही दो ट्रेनें बदले रूट से तो 2 री-शेडयूल होंगी। रेलवे के अनुसार मदार-पालनपुर रेलखंड के सोजत रोड-धारेश्वर स्टेशन के बीच तकनीकी कार्य के चलते शनिवार और रविवार को 9 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। 3 नवंबर को जयपुर-मारवाड़ जंक्शन ट्रेन और मारवाड़ जंक्शन-जयपुर ट्रेन मारवाड़ जंक्शन की बजाय ब्यावर स्टेशन से संचालित की जाएंगी, क्योंकि यह ट्रेनें मारवाड़ जंक्शन-ब्यावर के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।

रेलवे के अनुसार काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन 2 नवंबर को काठगोदाम से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर होकर चलेगी। वहीं जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन 3 नवंबर को जैसलमेर से रवाना होकर जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा के परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी। इस दौरान दोनों ट्रेनें मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना और कुचामन सिटी स्टेशनों पर ठहरेंगी।

रेलवे के अनुसार 2 नवंबर को श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी। 3 नवंबर को गांधीनगर कैपिटल-दौलतपुर चौक ट्रेन अपने निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से चलेगी, जबकि साबरमती-लखनऊ ट्रेन भी साबरमती से 1 घंटे की देरी से रवाना होगी।

बदले रूट से चलेंगी दो ट्रेन, 2 री-शेडयूल होंगी

दक्षिण रेलवे के मदुरै, तिरूवनंतपुरम एवं पालक्काड मण्डल पर नवंबर माह में तकनीकी कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार मदुरै-बीकानेर ट्रेन 6, 13 व 20 नवंबर को, तिरूवनंतपुरम उत्तर-श्रीगंगानगर ट्रेन 22 नवंबर को परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी।

इसी प्रकार मदुरै-बीकानेर ट्रेन 27 नवंबर को मदुरै से अपने निर्धारित समय से 25 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। दक्षिण रेलवे में 25 मिनट बीकानेर-मदुरै ट्रेन 9 व 16 नवंबर को व तिरूवनंतपुरम उत्तर-श्रीगंगानगर ट्रेन 29 नवंबर को एक घंटे रेगुलेट रहेगी।