Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IMD Update: राजस्थान में फिलहाल थमी बारिश, बढ़ेगा तापमान, 17 सितंबर से एक बार फिर लौटेगी बरसात

Rajasthan rain forecast: अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश से मिलेगी राहत। राजस्थान में बरसेगा सूरज, 17 सितंबर से लौटेगी बारिश।

जयपुर

Rajesh Dixit

Sep 10, 2025

फोटो: पत्रिका

Rajasthan Weather: जयपुर। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बना रहेगा। इसके चलते फिलहाल बारिश की गतिविधियों में कमी जारी रहेगी और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है।
हालांकि, बाड़मेर, जैसलमेर और आसपास के जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेशभर में अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश से राहत रहेगी, जिससे किसानों और आमजन को मानसून के लंबे दौर से कुछ राहत मिल सकती है।
वहीं, दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी राजस्थान में 17 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में दोबारा बढ़ोतरी होने के आसार जताए गए हैं। कुल मिलाकर, अगले कुछ दिनों तक धूप और उमस का असर देखने को मिलेगा, जबकि बारिश की वापसी अगले हफ्ते से ही संभव होगी।
आपको बता दें कि इस बार राजस्थान में मानसून जमकर मेहरबान रहा है। औसत से ज्यादा बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान सहित पूरे देश में सितम्बर माह में बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि राजस्थान में 15 सितम्बर को मानसून पूरा हो जाता है। लेकिन इस बार 15 सितम्बर के बाद भी मानसून की बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं।