IMD Rain Alert: राजस्थान के आधे हिस्से से मानसून की विदाई हो गई है हालांकि एक हल्का सिस्टम एक्टिव होगा जिसकी वजह से कुछ हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इसके प्रभाव को देखते हुए गुरुवार को 7 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसका असर 19 सितंबर तक रहेगा।
मौसम केन्द्र के अनुसार राजस्थान के अधिकांश शहरों में दिनभर आसमान साफ रहा और धूप रही। दोपहर बाद अजमेर, जयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, धौलपुर के आसपास आसमान में बादल छाए और कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई।/y
मौसम विभाग के अनुसार 16 सितंबर को 10 जिलों से मानसून की विदा हो गया। इनमें हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, नागौर, अजमेर, पाली, जालोर, बाड़मेर, सीकर और सिरोही जिले के कुछ इलाके शामिल है।
मौसम विभाग ने अगले 40 घंटे यानी 18 और 19 सितंबर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सलूम्बर और सवाईमाधोपुर में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है।
Updated on:
18 Sept 2025 11:22 am
Published on:
18 Sept 2025 07:48 am