5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

District Judge Transfer : भंवरलाल बुगालिया जयपुर जिला क्षेत्र के नए डीजे, राजस्थान में जिला जज कैडर के 14 अन्य अफसरों के तबादले

District Judge Transfer : जयपुर जिला क्षेत्र के नए डीजे भंवरलाल बुगालिया नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही राजस्थान में 14 अन्य जिला जज कैडर के अफसरों के तबादले किए गए हैं। वहीं तीन न्यायिक अधिकारियों को पदस्थापन की प्रतीक्षा (एपीओ) में रखा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhanwarlal Bugalia Jaipur district area New DJ 14 other District Judge cadre officers transferred in Rajasthan

भंवरलाल बुगालिया जयपुर जिला क्षेत्र के नए डीजे। फोटो पत्रिका

District Judge Transfer : राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने जिला जज कैडर के 15 न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया, वहीं तीन न्यायिक अधिकारियों को पदस्थापन की प्रतीक्षा (एपीओ) रखा गया है। भंवरलाल बुगालिया को जयपुर जिला क्षेत्र का जिला एवं सत्र न्यायाधीश लगाया।

आदेश के अनुसार भंवरलाल बुगालिया को जिला एवं सत्र न्यायाधीश (जयपुर जिला), अजीत कुमार हिंगड को जयपुर महानगर द्वितीय क्षेत्र स्थित बम Žलास्ट प्रकरणों के विचारण की विशेष कोर्ट में पीठासीन अधिकारी, अश्वनी विज को जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीकानेर, दिनेश कुमार गुप्ता को जिला एवं सत्र न्यायाधीश-जालोर, हारुन को जिला एवं सत्र न्यायाधीश-Žयावर, रवींद्र कुमार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश-श्रीगंगानगर, संजीव मोंगा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश धौलपुर, केशव कौशिक को जिला एवं सत्र न्यायाधीश-दौसा के पद पर लगाया गया है।

बलजीत सिंह को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भरतपुर पर मिली नियुक्ति

आदेश के अनुसार अल्का शर्मा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजसमंद, सोनिका पुरोहित को जिला एवं सत्र न्यायाधीश-चूरू, मानसिंह चूंडावत को जिला एवं सत्र न्यायाधीश-चित्तौड़गढ़, दीक्षा को स्पेशल पॉ€सो कोर्ट संख्या-2, जयपुर महानगर प्रथम, पुरुषोत्तम लाल सैनी को अतिरि€क्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नाथद्वारा तथा बलजीत सिंह को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भरतपुर के पद पर लगाया गया है।

प्रवीण कुमार मिश्रा हाईकोर्ट, जयपुर पीठ में रजिस्ट्रार

एक अन्य आदेश के अनुसार प्रवीण कुमार मिश्रा को हाईकोर्ट, जयपुर पीठ में रजिस्ट्रार (वर्गीकरण प्रथम) नियु€क्त किया है। विशाल भार्गव, अभय जैन व भावना भार्गव को एपीओ रखा है।

पहले खैरथल में डीजे थे

जयपुर जिला क्षेत्र में जिला एवं सत्र न्यायाधीश लगाए गए बी.एल. बुगालिया इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश, खैरथल के पद पर कार्यरत थे। बुगालिया को यहां लगाने से जयपुर जिला न्यायालय की कार्यप्रणाली में सुधार आएगा।