UP Crime: हापुड़ में कोतवाली पुलिस और जिला स्वाट टीम (Special Weapons and Tactics ) ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मैसेजिंग App टेलीग्राम के जरिए बंद हो चुके 500 और 1000 के नोटों का कारोबार कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास 78.5 लाख रुपये के पुराने नोट, 5 मोबाइल फोन, एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं। मामले को लेकर हापुड़ के SP कुंवर ज्ञानंजय सिंह का कहना है, ''आरोपियों ने एक नेटवर्क बनाया था और पुराने नोटों के बदले कमीशन या नई करेंसी का लालच देकर लोगों को ठग रहे थे। आरोपी लोगों को धोखा देकर पैसे हड़प लेते थे। इसके बाद इन नोटों को बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे थे।"
मामले में पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपियों ने RBI से जुड़े होने का दावा किया है। आरोपियों के RBI से जुड़े उनके दावे की अभी जांच चल रही है। गृहमुक्तेश्वर इलाके के CO वरुण मिश्रा ने कहा, "आरोपी उन व्यापारियों से संपर्क करते थे जिनके पास अभी भी पुराने नोट हैं। गिरोह अक्सर अपने ग्राहकों को ठगता भी था। आरोपी कभी-कभी 1 लाख रुपये के पुराने नोटों के बदले 10 हजार रुपये के चलन में आने वाले नोट देते थे। दिए गए नोट बदल जाने पर आरोपी 20 हजार रुपये और देने का वादा करते थे।''
पुलिस की माने तो इस गिरोह के बारे में इलाके के निवासियों से सूचना मिली थी कि यह गिरोह हापुड़ नगर कोतवाली के चितौली रोड पर एक कबाड़ फैक्ट्री के पास सक्रिय है। मौके पर छापा मारा गया और जब संदिग्धों ने भागने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें घेर लिया और पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नरेंद्र कुमार, शफीक अहमद, विकास उर्फ विक्की और अमल शामिल है। आरोपी हापुड़ के ही रहने वाले हैं। वहीं, गिरफ्तार किए गए 2 अन्य आरोपी मुरादाबाद निवासी रामअवतार और बिजनौर निवासी हितेश उर्फ शालू हैं।
Published on:
09 Sept 2025 11:41 am