Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

GST कम होने के बाद भी महंगा पड़ेगा ये शौक, व्यापारियों ने पहले ही बढ़ा दीं कीमतें

GST: GST कम होने की घोषणा के बाद और कम दरों से लागू होने के दो दिन पहले ही व्यापरारियों ने इसका तोड़ निकाल लिया है, कुछ व्यापारियों ने अभी से बढ़ा दीं कीमतें, सस्ता होने की उम्मीदों पर फिरा पानी...

GST
GST (फोटो: सोशल मीडिया)

GST: देसी घी के शौकीनों को सरकार से राहत की उमीद थी, लेकिन ब्रांडेड घी कंपनियों ने सब उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सरकार ने 22 सितंबर से देसी घी पर जीएसटी की दर 12 से घटाकर 5% करने का फैसला किया, लेकिन इससे पहले ही कंपनियों ने घी के दामों में भारी बढ़ोतरी कर दी।

जो रेट कम होंगे उसकी भरपाई बढ़े रेट से की जाएगी, ऐसे में जो लाभ ग्राहक को मिलना था, वह नहीं मिलेगा। कंपनियों ने प्रति 15 किलो टिन पर 600 से 800 रुपए तक दाम बढ़ा दिए हैं। जानकारों का मानना है कि कंपनियों ने जानबूझकर टैक्स घटने से पहले कीमतें बढ़ाई हैं, ताकि टैक्स कटौती का लाभ ग्राहकों तक न पहुंचे और वे खुद ही मुनाफा कमा सकें। कंपनियों का कहना है कि दूध की आवक कम होने से दाम बढ़े हैं, लेकिन यह तर्क गले नहीं उतरता। सवाल यह है कि क्या सरकार इस मुनाफाखोरी पर लगाम लगाएगी या यह फायदा भी कंपनियों की झोली में ही चला जाएगा।

किस कंपनी ने कितना बढ़ाया दाम

कंपनी - पहले - अब

पारस - 9200 - 10000

नोवा - 8500 - 9200

कृष्णा यूपी - 9000 - 9600

श्याम गोल्ड - 8650 - 9400

अमूल - 9000 - 9800

मधुसूदन - 9200 - 9900

उमंग - 9000 - 9800

सजल - 8700 - 9400

मुनाफे के लालच में व्यापारी

इंदौर. 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू होंगी। ऐसे में छोटे व्यापारी मुनाफे के लालच में बिना जानकारी बड़ी मात्रा में माल स्टॉक कर रहे हैं, जो नुकसानदायक साबित हो सकता है। टैक्स विशेषज्ञों का कहना है कि दरें बढ़ने या घटने-दोनों ही हालात में व्यापारी लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं, बशर्ते वे सही रणनीति के साथ काम करें। विशेषज्ञ सीए सुनील पी. जैन के अनुसार, जिन वस्तुओं पर जीएसटी दरें बढ़ने वाली हैं, उन्हें व्यापारी अभी खरीद लें।

दरें बढ़ने पर वही पुराना स्टॉक नई दर पर बेचकर अतिरिक्त लाभ मिलेगा। जैसे, किसी वस्तु पर 12% से 18% जीएसटी होने पर, पहले खरीदा माल नई दर पर बेचने से 6% तक मुनाफा हो सकता है। वहीं, जिन वस्तुओं पर जीएसटी घटने वाली है, उन्हें नई दरें लागू होने से पहले बेच दें या सप्लायर को वापस कर दें। कंपोजिशन डीलर को भी सही प्लानिंग करनी होगी, वरना उनका टैक्स और माल दोनों फंस सकते हैं। सही रणनीति से 3-4 लाख तक का लाभ कमा सकते हैं।

हर रोज करीब 300 टिन देसी घी की खपत, त्यौहारों में 500 टिन

शहर में हर रोज करीब 300 टिन देसी घी की खपत होती है, जो त्योहारी सीजन में बढ़कर 500 टिन तक पहुंच जाती है। यह घी पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे राज्यों से आता है। खुले बाजार में भी देसी घी के दाम 50 रुपए प्रति किलो तक बढ़ गए हैं। पहले जहां घी 650-680 रुपए किलो बिक रहा था, अब 700 से 720 रुपए किलो बिक रहा है।

दूध की आवक कम होने से महंगा हुआ घी

दूध डेयरी व्यवसायी संघ के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र मांडिल का कहना है कि दूध की आवक कम होने से घी के दाम बढ़े हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या सिर्फ दूध की आवक कम होने से इतनी बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है? देसी घी के थोक कारोबारी अभय गुप्ता का कहना है कि ब्रांडेड घी के टिन में 600 से 800 रुपए की तेजी आई है। कंपनियों ने जीएसटी की दरें कम होने से पहले ही दाम बढ़ा दिए हैं। इससे खुले बाजार में भी असर पड़ा है।