
पिपराइच थानाक्षेत्र में सोमवार देर रात एक युवक और युवती ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों काफी देर तक प्लेटफार्म पर बातचीत कर रहे थे। इस बीच ट्रेन आई और जब तक लोग समझते तब तक दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूद गए। जीआरपी ने दोनों की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजवा दिया।
पिपराइच थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों की पहचान कर ली गई। युवक की पहचान वार्ड नंबर 11 निवासी विश्वकर्मा कुमार हुई है। वहीं, युवती कस्बे में ही रहती थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी दिनों से अफेयर चल रहा था।
पिपराइच के वार्ड नंबर 11 निवासी विश्वकर्मा कुमार हैदराबाद में नौकरी करता था। वह दिवाली पर घर आया था। वहीं, युवती पिपराइच में ही एक कपड़ा दुकान में काम करती थी। सोमवार को दुकान से निकलने के बाद युवती विश्वकर्मा से मिलने गई थी।
दोनों स्टेशन पर बातचीत कर रहे थे। अचानक ट्रेन आते ही दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर ट्रेन के आगे कूद गए। ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही दोनाें की मौत हो गई। मोबाइल से पहचान के बाद पुलिस ने दोनों के घर वालों को सूचना दी गई। दोनों के ही परिवार में मातम पसर गया, लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद पिपराइच रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन रूक गई।
Updated on:
28 Oct 2025 09:58 am
Published on:
28 Oct 2025 01:07 am

